Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशसोनभद्र के ओबरा-दुद्धी में 5 दवा दुकानों पर छापा: औषधि विभाग...

सोनभद्र के ओबरा-दुद्धी में 5 दवा दुकानों पर छापा: औषधि विभाग ने 8 संदिग्ध दवाओं के नमूने लिए, बिक्री पर रोक – Sonbhadra News


मनोज कुमार वर्मा | सोनभद्र5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोनभद्र में गुरुवार को औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने ओबरा और दुद्धी स्थित पांच दवा दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान संदिग्ध दवाओं के आठ नमूने लिए गए। अगले आदेश तक इन दुकानों पर नारकोटिक्स दवाओं और कोडिन युक्त सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

टीम ने ओबरा में केशरी मेडिकल स्टोर, निधि सेल्स और श्री परमहंस मेडिकल का निरीक्षण किया। यहां से छह औषधियों के नमूने लिए गए। इसके अतिरिक्त, दुद्धी स्थित विकास मेडिकल एजेंसी और आदित्य मेडिकल एजेंसी से दो नमूने एकत्र किए गए।

पांचों दुकानों-एजेंसियों पर नारकोटिक्स और कोडिन युक्त सिरप की बिक्री पर अगले आदेश तक रोक जारी रहेगी। जिले के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि वे बिना बिल के नशीली दवाओं की बिक्री न करें। बिना वैध डॉक्टर की पर्ची के प्रतिबंधित या नार्कोटिक्स दवाएं बेचने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

जिला औषधि निरीक्षक राजेश मौर्य ने बताया कि कुल आठ नमूने जांच के लिए उठाए गए हैं, जिन्हें परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत निरीक्षण की गई इन दवा दुकानों-एजेंसियों पर अगले आदेश तक कोडिन युक्त कफ सिरप और नारकोटिक्स दवाइयों के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी गई है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments