Monday, December 1, 2025
Homeटेक्नोलॉजीRay-Ban मेटा ग्लासेस लेने हैं तो जान लें, अमेजन-फ्लिपकार्ट पर इतने रुपये...

Ray-Ban मेटा ग्लासेस लेने हैं तो जान लें, अमेजन-फ्लिपकार्ट पर इतने रुपये में खरीदने का आसान मौका


Image Source : RAY-BAN
रे-बैन मेटा ग्लासेस

Ray-Ban Meta Glasses: Ray-Ban मेटा ग्लासेस अब भारत में मुख्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। EssilorLuxottica के कोलॉब्रेशन से डेवलप किए गए ये स्मार्ट ग्लासेस मई में देश में लॉन्च किए गए थे लेकिन इन्हें केवल Ray-Ban.com और भारत भर के प्रमुख ऑप्टिकल और सनग्लास स्टोर्स के माध्यम से ही खरीदा जा सकता था। Ray-Ban मेटा ग्लासेस 12-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड कैमरा, ओपन-ईयर स्पीकर और माइक्रोफोन से लैस हैं जो यूजर्स को चलते-फिरते तस्वीरें/वीडियो लेने, म्यूजिक सुनने और बातचीत करने की सुविधा देते हैं।

भारत में Ray-Ban मेटा ग्लासेस की कीमत और अवेलिबिलिटी

भारत में Ray-Ban मेटा ग्लासेस की कीमत स्काईलर और वेफेरर डिजाइन के शाइनी ब्लैक कलर में 29,900 रुपये से शुरू होती है। वैसे तो ये स्मार्ट ग्लास 20 परसेंट की छूट और बैंक ऑफर्स के साथ 23,920 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर उपलब्ध होंगे। कस्टमर कई अलग-अलग कैटेगरी के फ्रेम और प्रिस्क्रिप्शन, सनस्क्रीन, पोलराइज्ड और ट्रांजिशन लेंस में से चुन सकते हैं। Ray-Ban मेटा ग्लासेस को अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस डिजिटल के जरिए खरीदा जा सकता है, क्योंकि कंपनी भारत में इन्हें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का प्लान बना रही है।

Ray-Ban मेटा ग्लासेस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

रे-बैन मेटा ग्लासेस में 12-मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रेम के दोनों ओर दो गोलाकार कटआउट के अंदर एक एलईडी लाइट लगी है। वीडियो रिकॉर्डिंग लाइव होने पर एलईडी लाइट रिकॉर्डिंग इंडिकेटर का भी काम करती है। कंपनी के मुताबिक स्मार्ट ग्लास 3024 x 4032 पिक्सल तक के रिजॉल्यूशन पर तस्वीरें कैप्चर कर सकता है और 60 सेकंड तक 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। मेटा का कहना है कि डिवाइस से रिकॉर्ड किए गए वीडियो को फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे मेटा ऐप्स पर शेयर किया जा सकता है। यूजर्स मेटा व्यू ऐप का इस्तेमाल करके इन्हें दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं।

मेटा एआई असिस्टेंट का इस्तेमाल करते हैं Ray-Ban मेटा ग्लासेस 

कंपनी के मुताबिक Ray-Ban मेटा ग्लासेस अपने मालिकाना मेटा एआई असिस्टेंट का इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स कई अलग-अलग हैंड्स-फ्री एक्शन को टॉगल करने के लिए ‘हे मेटा एआई’ वॉइस प्रॉम्प्ट बोल सकते हैं। ये स्मार्ट ग्लासेस इंग्लिश और स्पैनिश, फ्रेंच या इटैलियन में ‘हे मेटा, लाइव ट्रांसलेशन शुरू करें’ कहकर रीयल-टाइम स्पीच ट्रांसलेशन कैपिसिटी भी दिलाते हैं। ट्रांसलेट किया गया ऑडियो ओपन-ईयर स्पीकर के जरिए प्ले होता है और इसका ट्रांसक्रिप्शन लेने का ऑप्शन भी मौजूद है।

32GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस Ray-Ban मेटा ग्लासेस

Ray-Ban मेटा ग्लासेस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन AR1 Gen1 प्लेटफ़ॉर्म SoC से ऑपरेट होते हैं और इनमें 32GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज है। ये स्मार्ट ग्लास एक बार चार्ज करने पर चार घंटे तक की बैटरी लाइफ और चार्जिंग केस के साथ 32 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं। ये IPX4 स्प्लैश रेसिस्टेंस के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें

iPhone और पिक्सल 10 के बीच फाइल शेयरिंग करना हुआ और आसान, सिक्योरिटी पर नहीं आएगी कोई आंच





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments