मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित सिंघिया गुमटी के पास ग्रामीणों ने एक महिला शराब तस्कर को अवैध शराब के साथ पकड़ा। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। महिला की पहचान इस्लाम की पत्नी सदीना खातून के रूप में हुई है। वह अपने घर से अवैध र
.
ग्रामीणों ने पहले उसे ऐसा करने से रोका, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उन्होंने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। उसके पास से अवैध शराब भी बरामद की गई। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत बंजरिया थाना पुलिस को सूचना दी।
आरोपी महिला को हिरासत में भेजा
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रमेश महतो के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर थाने ले गई। थानाध्यक्ष रमेश महतो ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है और आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

