सांकेतिक फोटो
अगर आप रेलवे में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। साउथ ईस्टर्न रेलवे में अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिर तारीख 17 दिसंबर 2025 है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए किस आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आइए इस खबर के माध्यम से इस सवाल के जवाब को जानते हैं।
क्या है आवेदन करने की मेक्सिमम एज लिमिट?
अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए(उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जनवरी, 2026 तक)। मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र या जन्म प्रमाणपत्र में दर्ज आयु को ही इस उद्देश्य के लिए मान्य किया जाएगा।
कितने पदों को भरा जाएगा?
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1785 पदों को भरा जाएगा।
शैक्षिक योग्यता?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिकुलेशन या 10+2 परीक्षा प्रणाली में 10वीं कक्षा) न्यूनतम 50% अंकों (अतिरिक्त विषयों को छोड़कर) के साथ पास होना चाहिए। साथ ही एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा प्रदान किया गया ITI उत्तीर्ण प्रमाणपत्र (उस ट्रेड में जिसमें अप्रेंटिसशिप की जानी है) होना चाहिए।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अपने आपको रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें-

