आचार्य महाश्रमण सोमवार 24 नवम्बर को सुबह 9 बजे बलीचा से शहर की सीमा में प्रवेश करेंगे। वे प्रगति आश्रम होते हुए मार्वल वाटर पार्क परिसर पहुंचेंगे। जहां सुबह 10 बजे स्वागत समारोह होगा। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा ने बताया कि मार्वल वाटर पार्क में
.
यहां शहर विधायक ताराचन्द जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा सहित वरिष्ठ समाजजन आचार्य की आगवानी करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 3 बजे यहां से विहार कर तुलसी निकेतन सेक्टर-4 में आगमन करेंगे। तुलसी निकेतन के अध्यक्ष अरूण कोठारी ने बताया कि शाम को आचार्य महाश्रमण लोगों से संवाद करेंगे। इस अवसर पर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति एस.एस. सारंगदेवोत, पूर्व कुलपति उमाशंकर शर्मा, शान्तिलाल मेहता आदि उपस्थिति रहेंगे।
आचार्य के आगमन की तैयारियों में दिन-रात जुटे समाजजन तेरापंथ सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक पगारिया ने बताया कि आचार्य महाश्रमण के आगमन को लेकर तेरापंथ समाज द्वारा दिन-रात तैयारियां की जा रही है। सहयेागी संगठन तेरापंथ युवक परिषद, महिला मंडल व ज्ञानशाला के छोटे छोटे 100 से अधिक बच्चे सामूहिक स्वागत प्रस्तुति देंगे।
संभा मंत्री अभिषेक पोखरना ने बताया कि सम्पूर्ण महाप्रज्ञ विहार परिसर का नवीनीकरण कर एयर कंडीशन 28 कमरों का निर्माण करवाया है। आचार्य यहां मुख्य भवन में ही रहेंगे। वहीं साध्वियों का आवास महिला अहिंसा प्रशिक्षण केन्द्र में रहेगा। आवास, भोजन, पान्डाल, साज सज्जा, प्रचार-प्रसार कार्यालय व्यवस्था टीम सहित सभी समितियां मुस्तैदी से इस कार्य में लगी है।

