Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यगुजरातसिरसा पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार: 7.40 लाख करवाए...

सिरसा पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार: 7.40 लाख करवाए इनवेस्ट, 200% कमाने का दिया लालच, गुजरात का रहने वाला – Sirsa News


सिरसा के व्यक्ति से शेयर मार्केट में मुनाफा के नाम पर ठगी का आरोपी काबू।

सिरसा में शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर ठगी मामले में एक साल बाद आखिरकार पुलिस ने गुजरात से आरोपी को पकड़ा है। साइबर ठग ने सिरसा के व्यक्ति को शेयर मार्केट में 7.40 लाख रुपए का इन्वेस्ट करवा दिए और 200 प्रतिशत मुनाफा कमाने का लालच दिया

.

साइबर थाना पुलिस ने करीब सालभर का समय बीत जाने के बाद यह कार्रवाई की है। अभी शिकायतकर्ता की शेयर मार्केट में इन्वेस्ट की रकम भी नहीं मिली है। पुलिस ने गुजरात के जिला बनासकांटा धुवा निवासी एवं हाल हिमालिया कॉलोनी ढिसा को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी से ठगी की राशि बरामद की जाएगी। इसमें जो भी संलिप्त मिलेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

सिरसा निवासी व्यक्ति ने बीते वर्ष दिसंबर माह में पुलिस को शिकायत में बताया था कि बीती 10 अक्तूबर 2024 को अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके पास मैसेज प्राप्त हुआ। उसमें लिखा था कि ऑनलाइन ट्रेडिंग कर 200 प्रतिशत का मोटा मुनाफे का लाभ कमा सकते हो। आपको लाभ प्राप्त होने पर आपसे 20 प्रतिशत की राशि लेकर बाकी राशि आपको दे देंगे।

जाल में फंसाने को वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा

साइबर फ्रॉड करने वाले शातिर अपराधियों ने शिकायतकर्ता को अपने जाल में फंसा कर उसे पूरी तरह से अपने विश्वास में ले लिया। व्यक्ति ने साइबर अपराधियों के झांसे में आकर ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसे लगाने की हामी भर दी। कुछ समय बाद उसके बाद उसके नंबर को टीम जेरोधा नामक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड लिया गया। इस ग्रुप में लोगों के ट्रेडिंग के प्रोफिट स्क्रीनशॉट डाले जा रहे थे।

ग्रुप में आए लिंक को किया डाउनलोड, स्क्रीनशॉट देखा

पुलिस के अनुसार, इस वॉट्सऐप ग्रुप में डाले जा रहे स्क्रीनशॉट को देखता रहा और लालच में आकर वॉट्सऐप पर आए लिंक पर क्लिक किया तो उसके जेडी ट्रेड प्रो नाक का एप डाउनलोड हो गई। जिस पर उसने अपनी डिटेल से संबंधी डिटेल भर कर अपना रजिस्ट्रेशन पेश लगाने शुरू कर दिए। नेट बैंकिंग के जरिए 2 लाख 90 हजार रुपए लगाकर शेयर मार्केट में ट्रेंडिंग करना शुरू कर दिया। बदले में उसके वॉट्सऐप ग्रुप में मोटा मुनाफे के प्रोफिट स्क्रीनशॉट डाल कर उसके अकांउट में प्रोफिट रकम का लाभ दिखाई देने लगा।

पैसे निकालने को डाली रिक्वेस्ट तो मांगे 5 लाख

इस प्रकार उसने साइबर अपराधियों के झांसे में आकर 7 लाख 40 हजार रुपए का इंवेस्टमेंट कर दिया। उसने पैसे निकालने के लिए रिक्वेस्ट डाली तो 5 लाख रुपए की डिमांड की गई। जब तक एहसास होता, साइबर अपराधियों ने उसे 7 लाख 40 हजार रुपए का चूना लगा दिया।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर थाना साइबर क्राइम सिरसा में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा की विशेष टीम ने सुराग जुटाते हुए घटना में संलिप्त आरोपी अलपेश कुमार को पकड़ा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments