बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
BSNL के पोर्टफोलियो में कई सस्ते रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड के पास एक ऐसा ही सस्ता प्लान है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100GB डेटा ऑफर किया जाता है। बीएसएनएल के इस सस्ते प्लान को खास तौर पर स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया है। आइए, जानते हैं इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में…
BSNL का सस्ता प्लान
बीएसएनएल का यह सस्ता रिचार्ज प्लान 251 रुपये में आता है। कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस प्रीपेड प्लान की जानकारी दी है। स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च हुए इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान में पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है।
इसके अलावा यह प्लान डेली 100 फ्री SMS और 100GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता है। इस प्लान में मिलने वाले डेटा के इस्तेमाल के लिए कोई डेली लिमिट सेट नहीं की गई है, जिसका फायदा स्टूडेंट्स उठा सकते हैं। BSNL ने हालांकि, अपने इस सस्ते रिचार्ज ऑफर के लिए डेडलाइन सेट की है। अगर, यूजर्स इस प्लान का फायदा लेना चाहते हैं तो अपने नंबर को 13 दिसंबर 2025 तक रिचार्ज करा सकते हैं।
BSNL का यह प्लान निजी कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ता है, जिसमें यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं। बीएसएनएल ने अपने इस प्लान में यूजर्स को BiTV भी ऑफर किया है, जिसमें यूजर्स को 350 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी का एक्सेस मिलता है। साथ ही, कई OTT ऐप्स का भी लाभ मिलता है। हालांकि, BiTV के प्रीमियम प्लान के लिए यूजर्स को अलग से 151 रुपये महीने का रिचार्ज कराना होगा, जिसमें 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा।
यह भी पढ़ें –
Airtel और Tejas नेटवर्क के बीच बढ़ी टेंशन, सर्वर में दिक्कत की वजह से करोड़ों यूजर्स हुए परेशान

