खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी एक दंपति की बेगूसराय के साहेबपुरकमाल स्थित रघुनाथपुर गांव के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। यह घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे हुई, जब एक गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया।
.
मृतकों की पहचान पुरानी हरदिया निवासी आत्माराम यादव और उनकी पत्नी मीरा आर्या के रूप में हुई है। हादसे में आत्माराम यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी मीरा आर्या ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मीरा आर्या पुरानी हरदिया के मिडिल स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। परिजनों ने बताया कि दंपति गुरुवार देर शाम पुरानी हरदिया से बेगूसराय के रघुनाथपुर पहुंचे थे।
वे वाहन से उतरकर सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की जान चली गई।
चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी अमित कुमार कांत ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। मृत दंपति की बेटियां, डेजी कुमारी और अंजनी कुमारी, इस घटना से सदमे में हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद हरदिया गांव में शोक का माहौल है।

