Monday, December 1, 2025
Homeबॉलीवुड'उनके भीतर कड़वाहट...', नसीरुद्दीन ने 2020 के विवाद पर अनुपम खेर से...

‘उनके भीतर कड़वाहट…’, नसीरुद्दीन ने 2020 के विवाद पर अनुपम खेर से मांगी माफी, दीपिका के बयान पर हुई थी लड़ाई


Last Updated:

अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह के साथ हुए 2020 में विवाद पर खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि नसीरुद्दीन ने हाल में उनसे माफी मांगी और गले लगाया. अनुपम ने यह भी कहा कि नसीरुद्दीन इंटेलीजेंट हैं. आर्ट सिनेमा के सबसे बड़े स्टार हैं लेकिन उनके अंदर अब भी कड़वाहट है.

नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की दोस्ती हो गई है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

मुंबई. अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह के बीच साल 2020 में विवाद हुआ था. दोनों के बीच विवाद तब बढ़ गया था जब अनुपम ने दीपिका पादुकोण के जेएनयू दौरे के बाद सरकार के पक्ष में बयान दिए थे. इसके बाद नसीरुद्दीन ने अनुपम को जोकर कहा था और उनकी परवरिश-खून पर सवाल उठाए थे. अनुपम ने भी सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और नसीरुद्दीन को फ्रस्टटेड बताया था. लेकिन अब लगता है कि अनुपम और नसीरुद्दीन के बीच ठीक हो गया है. अनुपम ने बताया कि नसीरुद्दीन ने उनसे माफी मांगी थी.

अनुपम खेर ने पॉडकास्ट ‘अनफिल्टर्ड बाय समदीश’ में खुलासा किया कि नसीरुद्दीन शाह ने अब उनसे माफी मांग ली है. अनुपम खेर ने कहा, “मैं आज भी नसीर का बहुत सम्मान करता हूं. हालांकि, कभी-कभी वह मेरे बारे में कुछ उल्टा-सीधा बोल देते हैं.” अनुपम ने फिर फिल्म निर्माता एच.डी. पाठक की श्रद्धांजलि सभा में हुई उनकी अचानक मुलाकात का जिक्र किया.

अनुपम खेर ने कहा, “हम हाल ही में मिले थे, जहां उन्होंने मुझसे माफी मांगी- कहा, ‘सॉरी यार!’ हम एचडी पाठक की मौत पर मिले थे.” उन्होंने बताया कि नसीर ने उन्हें गले लगाया. अनुमप ने कहा, “मुझे वह बहुत पसंद हैं, और वह उन एक्टर्स में से हैं जिन्होंने मुझे एक्टिंग में आने के लिए इंस्पायर किया.”

अनुपम खेर ने बताई नसीरुद्दीन शाह के भीतर कड़वाहट

हालांकि, अनुपम खेर ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह की कभी-कभी की कमेंट्स उन्हें हैरान कर देती हैं. उनमें कुछ कड़वाहट है. उन्होंने नसीरुद्दीन के लिए चिंता जताई, उनकी प्रतिभा को स्वीकार करते हुए गहरे भावनात्मक पहलुओं की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा,”वह बहुत प्रतिभाशाली और बुद्धिमान व्यक्ति हैं और भगवान ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. समानांतर सिनेमा में उनसे बड़ा कोई स्टार नहीं है. फिर भी मुझे लगता है कि उनके भीतर कुछ कड़वाहट है, जो कभी मुझे, कभी दिलीप कुमार को, कभी राजेश खन्ना को निशाना बनाती है.”

2020 में अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह के बीच क्यों हुआ?

दोनों अभिनेताओं के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब नसीरुद्दीन शाह ने ‘द वायर’ को दिए इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण के जेएनयू छात्रों के साथ खड़े होने की तारीफ की और अनुपम खेर के पॉलिटिकल कमेंट्स को खारिज कर दिया. नसीरुद्दीन शाह ने कहा था, “अनुपम खेर जैसे लोग बहुत मुखर हैं… वह जोकर हैं… यह उनके खून में है, वह इससे बच नहीं सकते.” अनुपम ने एक्स पर जवाब दिया था, “आपने अपनी पूरी जिंदगी, इतनी सफलता के बावजूद, फ्रस्टेशन में बिताई है… यह आप नहीं बोल रहे, बल्कि वे सारी चीजें बोल रही हैं जो आपने सालों तक ली हैं. उन्होंने आपके सोचने की क्षमता को धुंधला कर दिया है.”

About the Author

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

homeentertainment

‘उनके भीतर कड़वाहट…’, नसीरुद्दीन ने 2020 के विवाद पर अनुपम खेर से मांगी माफी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments