Tuesday, December 2, 2025
Homeफूडआम, नींबू, मिर्च छोड़िए, बनाइए नये आलू का अचार, आदिवासियों की जानदार...

आम, नींबू, मिर्च छोड़िए, बनाइए नये आलू का अचार, आदिवासियों की जानदार रेसिपी, महीनों नहीं होता खराब, चटखारेदार!


Last Updated:

Naye Aalo Ka Achaar Recipe: आपने आज तक कई तरह का अचार खाया होगा पर क्या नये आलू का अचार खाया है? ये आदिवासियों की खास डिश है और मार्केट में नया आलू आते ही इसे अचार बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जानिए ईजी रेसिपी.

झारखंड की रसोई हमेशा से अपने देसी स्वाद और पारंपरिक व्यंजनों के लिए जानी जाती है. सर्दियों के मौसम में यहां कई तरीके के अचार बनाए जाते हैं, नींबू मिर्च और कई तरह की सब्जियों के अचार लेकिन एक ऐसा अचार भी है जिसका इंतजार लोग सालभर करते हैं. वह खास अचार है नए आलू का अचार.

आलू

झारखंड के कई जिले जैसे हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा में महिलाएं इस आचार को नए आलू के साथ बेहद शौक के साथ बनती हैं. पुराने जमाने से यह अचार इन इलाकों के अधिकांश घर में देखने को मिलता है. इसका स्वाद इतना लजीज होता है कि लोग इसका जमकर स्वाद उठाते हैं.

आलू

रेसिपी साझा करते हुए आदिवासी महिला रवीना कछाप बताती हैं कि आलू का अचार बनाना बेहद आसान है और बेहद कम समान में ही इसे आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है. इसे बनाने के लिए छोटे आकार के आलू को सबसे पहले चुना जाता है फिर इसे धोकर भुजिया के आकार में मोटा मोटा काट लिया जाता है.

Add News18 as
Preferred Source on Google

आलू

उन्होंने आगे बताया कि काटते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखा जाता है कि काटने के तुरंत बाद इसे ठंडे पानी में डाल दिया जाता है. ताकि आलू काला ना पड़े और अच्छे तरीके से उसका स्टार्च भी निकल जाए. इसके बाद जब सभी आलू कट जाते हैं इसे पानी से निकाल लिया जाता है.

आलू

उन्होंने आगे बताया कि अब इस आलू में एक खास प्रकिया की जाती है जिसमें आलू में नींबू का रस मिलाया जाता है. जिससे हल्की खटास आए और इस धूप में सूखने के लिए डेढ़ से 2 घंटे तक रखा जाता है. अगर धूप ना हो तो पंखे के नीचे भी सुखाया जा सकता है.

आलू

रवीना कच्छप आगे बताती हैं कि इस दौरान मसाले को भी तैयार किया जाता है. इसमें  लाल मिर्च, हल्दी, मेथी, कलौंजी, अजवाइन, नमक और सरसों दाना मिला कर दरदरा पीस लिया जाता है और सरसों तेल को गर्म करके ठंडा होने के लिए छोड़ा जाता है.

आलू

फिर आलू में इन मसाले को मिलाया जाता है. साथ ही सरसों के तेल धीरे-धीरे मिलाकर आलू और मसाले को मिलाया जाता है. मिलाने के दौरान इसमें हल्का विनेगर और खटाई के लिए अमचूर पाउडर भी डाला जाता है. इस आचार को लगभग 10 दिनों तक धूप में पकने के लिए रख दिया जाता है.

आलू

सर्दियों के मौसम में तैयार किया गया नए आलू का यह अचार हफ्तों तक चलता है और खाने में स्वाद बढ़ाने का काम करता है. ऐसे लोग रोटी चावल इत्यादि चीजों के साथ खाना खूब पसंद करते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

आम, नींबू, मिर्च छोड़िए, बनाइए नये आलू का अचार, आदिवासियों की जानदार रेसिपी!



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments