Wednesday, December 3, 2025
Homeबॉलीवुडकार्तिक आर्यन के पेरेंट्स ने मुंबई में खरीदा करोड़ों का ऑफिस, भरी...

कार्तिक आर्यन के पेरेंट्स ने मुंबई में खरीदा करोड़ों का ऑफिस, भरी लाखों में स्टांप ड्यूटी, चौंका देगी कीमत


Last Updated:

कार्तिक आर्यन के पेरेंट्स ने मुंबई में करोड़ों की कीमत वाला एक प्रीमियम ऑफिस खरीदा है. उनका यह ऑफिस प्रमुख ट्रांसपोर्ट हब्स के पास स्थित है. अंधेरी स्टेशन से 3 किलोमीटर दूर है. इससे पहले कार्तिक ने सितंबर में अलीबाग में प्रॉपर्टी खरीदी थी.

कार्तिक आर्यन अपनी फैमिली के साथ. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

मुंबई. कार्तिक आर्यन के पेरेंट्स ने विले पार्ले में 10.83 करोड़ रुपये में एक प्रीमियम ऑफिस खरीदा है. हाल ही में कार्तिक ने अंधेरी और अलीबाग में भी प्रॉपर्टीज में इन्वेस्ट किया है. कार्तिक आर्यन के परिवार ने मुंबई में एक और बड़ी रियल एस्टेट संपत्ति जोड़ ली है. कार्तिक के पेरेंट्स ने विले पार्ले में एक प्रीमियम कमर्शियल यूनिट खरीदी है. यह डील हाल के महीनों में कार्तिक से जुड़ी कई संपत्ति निवेशों के बाद हुई है. जैपकी के डॉक्यूमेंट्स माला तिवारी और मनीष तिवारी ने यह ऑफिस स्पेस 10.83 करोड़ रुपये में खरीदा, साथ ही 65 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी भी दी गई.

एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील 27 नवंबर 2025 को रजिस्टर हुई थी. इस यूनिट का कारपेट एरिया 1,228 स्क्वेयर फुट है और इसमें दो पार्किंग स्लॉट भी शामिल हैं. यह प्रॉपर्टी नोतन हाउस प्राइवेट लिमिटेड से खरीदी गई है. उनकी वेबसाइट के मुताबिक, यह बिल्डिंग प्रमुख ट्रांसपोर्ट हब्स के पास स्थित है- विले पार्ले रेलवे स्टेशन से लगभग 1.6 किलोमीटर, अंधेरी स्टेशन से 3 किलोमीटर और बांद्रा-वर्ली सी लिंक से 6.5 किलोमीटर दूर है.

यह खरीदारी सितंबर में आई उन खबरों के बाद हुई है, जिसमें बताया गया था कि कार्तिक ने खुद अंधेरी में 13 करोड़ रुपये का ऑफिस स्पेस खरीदा है. इसी दौरान उन्होंने चेट्यू डे अलीबाग में 2,000 स्क्वेयर फुट का प्लॉट भी 2 करोड़ रुपये में खरीदा. इस खरीदारी पर कार्तिक ने कहा था, “अलीबाग आज निवेश के लिए सबसे इंटरेस्टिंग जगहों में से एक बन गया है. मुंबई के पास है और मैं वहां अपना घर बनाना चाहता हूं.”

इन्वेस्टमेंट पर कार्तिक आर्यन ने जताई खुशी

कार्तिक आर्यन कहा था, “यह पहली बार है जब मैंने जमीन में निवेश किया है और द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढा पर पूरा भरोसा है. मुझे खुशी है कि मैंने यह निवेश किया.” वहीं, बात करें वर्कफ्रंट की तो कार्तिक अपनी अगली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज के लिए तैयार हो रहे हैं.

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज डेट

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अनन्या पांडे के साथ है, जो 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. कार्तिक ‘नागजिला’ पर भी काम कर रहे हैं, जिसके अगले साल अगस्त में सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है.

About the Author

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

homeentertainment

कार्तिक आर्यन के पेरेंट्स ने मुंबई में खरीदा करोड़ों का ऑफिस, चौंका देगी कीमत



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments