Thursday, January 15, 2026
Homeएजुकेशन'पढ़ाई के लिए कोई फिक्स टाइम नहीं था,' CLAT 2026 टॉपर ने...

‘पढ़ाई के लिए कोई फिक्स टाइम नहीं था,’ CLAT 2026 टॉपर ने बताया अपना सक्सेस मंत्र



CLAT 2026 टॉपर गीताली गुप्ता

हाल में ही CLAT 2026 के परिणाम जारी किए गए, जिसमें गीताली गुप्ता टॉप परफॉर्मर रहीं। गीताली ने CLAT एग्जाम में 119 में से 112.75 का परफेक्ट स्कोर हासिल करके टॉप किया है। CLAT 2026 टॉपर के अनुसार, “फाइनल आंसर की से अपना स्कोर जानने के बाद मुझे अच्छे परफॉर्मेंस का काफी भरोसा था। मेरे भाई ने सफलता के उस पल को कैमरे में कैद कर लिया जो वायरल हो गया।” बता दें कि 17 साल की गीताली, 16 दिसंबर को आए CLAT रिजल्ट को देखने के बाद अपने “इमोशनल पलों” की वजह से वायरल हो गईं। 

गीताली को क्लास 11 में पॉलिटिकल साइंस सब्जेक्ट से प्यार की वजह से लीगल प्रोफेशन में दिलचस्पी हुई। उन्होंने कहा, “मुझे पॉलिटिकल साइंस बहुत पसंद है और डिबेटिंग में भी बहुत इंटरेस्ट है, जिसकी वजह से मैंने CLAT करने का सोचा।” जब उनसे पूछा गया कि क्या पॉलिटिकल साइंस के प्रति उनके प्यार ने सिविल सर्विस में जाने का उनका मन बदल दिया, तो टॉपर ने कहा, “मुझे एक्सपेरिमेंट करना पसंद है और हो सकता है भविष्य में मैं UPSC एग्जाम क्रैक करने की कोशिश करुं।”

‘पढ़ाई के लिए कोई फिक्स टाइम नहीं था’

अपनी सफलता के मंत्र के बारे में CLAT 2026 टॉपर ने कहा, “पढ़ाई के लिए कोई फिक्स टाइम नहीं था, मैंने रोज एक चैप्टर पूरा करने की कोशिश की। मेरी तैयारी पूरी तरह से मेरे इंस्टीट्यूट – लीगलएज की गाइडेंस पर आधारित थी और मैंने पूरी तरह से उनके स्टडी मटीरियल और तैयारी के टिप्स फॉलो किए।”

CLAT एग्जाम से महीनों पहले, गीताली ने सैंपल पेपर सॉल्व करने और मॉक टेस्ट देने पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा, “मैंने 50 से ज़्यादा मॉक टेस्ट दिए, जिससे मुझे पेपर पैटर्न समझने और टाइम मैनेजमेंट बेहतर बनाने में मदद मिली।”

फ्यूचर कैंडिडेट्स के लिए टॉपर का मैसेज

गीताली नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU बेंगलुरु) में एडमिशन लेना चाहती हैं और कॉर्पोरेट लॉ में अपना करियर बनाना चाहती हैं। भविष्य के उम्मीदवारों के लिए गीताली का मैसेज है कि CLAT पेपर के बारे में अच्छी जानकारी रखें, सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट अच्छे से दें और पूरी तैयारी के दौरान स्थिर रहें।

‘बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने का पूरा भरोसा’

उन्होंने कहा, “मैं अपने CLAT की तैयारी शुरू करने से पहले सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव थी, लेकिन जैसे ही मेरी CLAT की तैयारी शुरू हुई, मैं धीरे-धीरे सोशल मीडिया अकाउंट्स से दूर होती गई।” गीताली फरवरी 2026 में CBSE परीक्षा में ह्यूमैनिटीज़ स्ट्रीम से पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स और इंग्लिश सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन के साथ शामिल होंगी। टॉपर ने कहा, “तैयारी चल रही है और बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने का पूरा भरोसा है।”

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments