Thursday, January 15, 2026
HomeएजुकेशनPSSSB ग्रुप डी भर्ती में बढ़ी वैकेंसी, लास्ट डेट भी हुई एक्सटेंड;...

PSSSB ग्रुप डी भर्ती में बढ़ी वैकेंसी, लास्ट डेट भी हुई एक्सटेंड; ये रहा डायरेक्ट लिंक


Image Source : FREEPIK
सांकेतिक फोटो

अगर आप पंजाब ग्रुप D भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इस भर्ती के लिए रिक्तियों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। साथ ही आवेदन करने की लास्ट डेट को भी एक्सटेंड कर दिया गया है। पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेज़ सिलेक्शन बोर्ड (PSSSB) ने इस संबंध में एक संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक रिक्तियों की संख्य बढ़कर अब 406 हो गई। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं।

जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख 3 जनवरी 2026 तक के लिए आगे बढ़ा दी गई है। बता दें पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 27 दिसंबर 2025 थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भकर जमा कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर अपने आपको पहले रजिस्टर करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
  • फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
  • आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

Direct link

रिक्ति विवरण

रिवाइज्ड PSSSB ग्रुप D नोटिफिकेशन में कुल 406 वैकेंसी की पुष्टि की गई है। इस भर्ती में पंजाब में सरकारी ऑफिस और संस्थानों में अटेंडेंट, वॉचमैन, ऑफिस हेल्पर, लेबोरेटरी अटेंडेंट और अन्य सपोर्टिंग स्टाफ पदों सहित विभिन्न ग्रुप D भूमिकाएं शामिल हैं।

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 10 (मैट्रिकुलेशन) पास होना चाहिए। मैट्रिकुलेशन लेवल पर पंजाबी एक विषय के रूप में अनिवार्य है, चाहे वह अनिवार्य विषय हो या वैकल्पिक विषय।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय है, जबकि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 37 वर्ष है। जिसकी गणना नोटिफिकेशन में बताई गई कट-ऑफ तारीख के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणियों, पूर्व सैनिकों और अन्य पात्र समूहों के लिए पंजाब सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट लागू है।

संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-  SSC जीडी कांस्टेबल भर्ती को लेकर एक जरूरी नोटिस जारी, पढ़ लें डिटेल

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments