सांकेतिक फोटो
अगर आप मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाना चाहते हैं और नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आ सकती है। नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार, इसके नोटिफिकेशन जारी होने और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नीट यूजी 2026 नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है, पिछले ट्रेंड्स को देखें तो इसके लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी में शुरू हो सकती है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि नोटिफिकेशन कब जारी होगा और कब आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। एक बार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसे चेक कर सकेंगे, साथ ही नीट यूजी 2026 के लिए आवेदन भी कर सकेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक स्टूडेंट नीट यूजी परीक्षा कितना बार दे सकता है या यूं कहें कितने अटेंप्ट दे सकता है? अगर आप इससे अवगत नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए हम इस विवरण से अवगत होंगे।
कितनी बार दे सकते हैं नीट यूजी परीक्षा?
नीट यूजी परीक्षा के अटेंप्ट को लेकर अभी तक को कोई संख्या निर्धारित नहीं है। उम्मीदवार कितनी भी बार नीट यूजी परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि इस परीक्षा में बैठने हेतु मिनिमम आयु सीमा जरूर है। इस परक्षा में बैठने हेतु उम्मीदवारों का कम से कम 17 वर्ष का होना आवश्यक है। वहीं, इसके लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदावरों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आपको पहले रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र को भरें और फिर सबमिट करना होगा।
- फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवारों उसे डाउनलोड करना होगा और अगर चाहें तो एक प्रिंटआउट ले लें।
बता दें कि नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी 2025 से शुरू की गई थी, जो 7 मार्च तक चली थी।
पिछले पांच सालों में कब शुरू हुआ नीट यूजी के लिए आवेदन
- वर्ष 2025 – 7 फरवरी से 7 मार्च तक
- वर्ष 2024 – 9 फरवरी से 16 मार्च तक
- वर्ष 2023 – 6 मार्च से 6 अप्रैल तक
- वर्ष 2022 – 6 अप्रैल से 6 मई तक
- वर्ष 2021- 13 जुलाई से 10 अगस्त तक

