पुलिस ने 5 लीटर शराब बरामद किया।
शेखपुरा जिले के कसार थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। इसी दौरान, बहादुरपुर गांव में छापेमारी कर 5 लीटर देसी शराब भी बरामद की गई।
.
कसार थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। नशे की हालत में पकड़े गए आरोपी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया है।
दूसरी ओर बहादुरपुर गांव से बरामद 5 लीटर देसी शराब के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने यह भी बताया कि क्षेत्र में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार छापेमारी और जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। शराब कारोबारियों और शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

