लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस गेट नंबर-1 के पास एक युवक पर उसके ही दोस्तों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक के सिर में गंभीर चोट आई है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने उसे जान स
.
कैपिटल एकेडमी, गैरवबाग कॉलोनी निवासी बिजेंद्र प्रताप सिंह पुत्र धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके दोस्त अभिषेक प्रताप सिंह के बुलाने पर वह LU न्यू कैंपस गेट नंबर-1 पहुंचा था। जैसे ही वह गेट पर पहुंचा, तभी अनिकेत प्रताप सिंह ने उसके सिर पर डंडे से पहला वार किया।
इसके बाद पीछे खड़े अभिषेक प्रताप सिंह, सुशांत दुबे और उनके साथ मौजूद करीब 10 अन्य लोगों ने मिलकर हाकी, डंडा, रॉड और धारदार हथियारों से बिजेंद्र पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे उसके दोस्त विवेक त्रिपाठी पुत्र रामपुजन त्रिपाठी को भी हमलावरों ने धमकाया।
हमले में बिजेंद्र के सिर में गंभीर चोट आई है। उसे चक्कर आ रहे हैं और खड़े होने में भी दिक्कत हो रही है। हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। पीड़ित के अनुसार, खून अधिक बह चुका है।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमला करने के बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। बिजेंद्र का कहना है कि अभिषेक प्रताप सिंह के खिलाफ पहले से करीब पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उसे अब अपनी जान का खतरा बना हुआ है।
गुडम्बा थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

