Bharatpur Special Pineapple Samosa: सर्दियों में भरतपुर की गलियों में पाइनएप्पल वाला अनोखा समोसा स्वाद का राजा बनकर लौट आता है. बिना चटनी खाया जाने वाला यह खास समोसा केवल एक दुकान पर मिलता है. इस समोसे के अनोखे स्वाद का राज इसके मसालों और पाइनएप्पल के मिश्रण में छिपा है. समोसे के पारंपरिक आलू और मटर के मसाले में पाइनएप्पल की हल्की मात्रा मिलाई जाती है. खट्टा-मीठा स्वाद, सीमित सीजन और अनोखी रेसिपी के कारण इसे चखने के लिए दूर-दूर से लोग भरतपुर पहुंचते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

