Egg Curry Recipe: अंडा खाते हैं, तो इसकी ग्रेवी के साथ पकाकर भी जरूर खाया होगा आपने. हम बात कर रहे हैं एग करी की, जिसे नॉनवेज नहीं खाने वाले कई लोग भी बहुत चाव से खाते हैं. ठंड के मौसम में खासतौर पर घरों में ये रेसिपी बनाई जाती है, क्योंकि अंडे की तासीर गर्म होती है. इसलिए आज हम आपके खाली में जायके का तगड़ा लगाने के लिए एक वीडियो खोज कर लाए हैं, जिससे आप एग करी को अलग ढंग से और ज्यादा टेस्टी बनाने की रेसिपी जान सकते हैं. ये रेसिपी मशहूर शेफ रणबीर बरार की है, जिसे उन्होंने अपने ऑफिशियल यूट्यब पर शेयर किया है.

