Wednesday, January 14, 2026
Homeफूडक्या आपकी उम्र 30 के पार हो गई है? तो अपनी डाइट...

क्या आपकी उम्र 30 के पार हो गई है? तो अपनी डाइट में जरूर शामिल करें ये 7 चीजें, बुढ़ापे में भी रहेंगे जवां


Last Updated:

What to eat over 30 to stay young: हर उम्र के अनुसार खानपान, जीवनशैली अपनाना चाहिए. हेल्दी रहने के लिए बेहद जरूरी है कि आप सुबह-शाम एक्सरसाइज करें, साथ ही 30 की उम्र के बाद कुछ फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करें. ये फूड्स आपको हेल्दी रखेंगे, बुढ़ापे में आप कई शारीरिक समस्याएं से भी बचे रह सकते हैं.

30 साल के बाद जिंदगी में जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं. इसी समय शारीरिक और मानसिक बदलाव भी आते हैं. इस उम्र से हड्डियों की ताकत धीरे-धीरे कम होने लगती है. इससे ऑस्टियोपोरोसिस, जोड़ों का दर्द और भविष्य में कमजोरी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. हड्डियों को मजबूत करने के लिए सिर्फ कैल्शियम ही काफी नहीं है. विटामिन डी, मैग्नीशियम, प्रोटीन और रंगीन सब्जियों जैसे पोषक तत्व भी जरूरी हैं. (एआई जनरेटेड फोटो).

1. दूध, दही और पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स में कैल्शियम और प्रोटीन भरपूर होते हैं. रोज एक गिलास दूध या एक कप दही खाने से हड्डियों को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं. (एआई द्वारा बनाई गई फोटो).

2. सब्जियां-बीज: पालक और मेथी कैल्शियम और मैग्नीशियम के अच्छे स्रोत हैं. तिल और अलसी के बीज खाने से हड्डियों को मजबूती मिलती है. अलसी के बीज में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड जोड़ों को मजबूत करने में मदद करते हैं. (एआई द्वारा बनाई गई फोटो).

Add News18 as
Preferred Source on Google

3. ड्राई फ्रूट्स: बादाम और अखरोट कैल्शियम देते हैं और शरीर में सूजन को कम करते हैं. अंजीर और खजूर में मैग्नीशियम ज्यादा होता है. इन्हें ब्रेकफास्ट में शामिल करने से आपको पूरे दिन एनर्जी मिलती है. (एआई द्वारा बनाई गई फोटो).

4. अंडे-मछली और अंडे विटामिन डी के अच्छे स्रोत हैं. इससे शरीर में कैल्शियम को सोखने की क्षमता बढ़ती है. सैल्मन और टूना मछली खाने से सेहत अच्छी रहती है. (एआई द्वारा बनाई गई फोटो).

5. दालें – सोया, हड्डियों को मजबूत बनाती है. चना और बीन्स जैसी दालों में प्रोटीन, आयरन और मैग्नीशियम होता है. ये हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं. (एआई द्वारा बनाई गई फोटो).

6. सिट्रस फल: संतरा और नींबू जैसे फल विटामिन सी से भरपूर होते हैं. ये हड्डियों के लिए जरूरी कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाते हैं, जिससे हड्डियां मजबूत और लचीली रहती हैं. (एआई द्वारा बनाई गई फोटो)

तीस साल की उम्र से ही सही खानपान अपनाने से बुढ़ापे में हड्डियों की समस्याओं को रोका जा सकता है. गठिया, जोड़ों के दर्द से आप बचे रह सकते हैं. हेल्दी लाइफस्टाइल आपको ज्यादा ताकत देती है. (एआई द्वारा बनाई गई फोटो).

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

क्या आपकी उम्र 30 के पार हो गई है? तो अपनी डाइट में जरूर शामिल करें ये 7 चीजें



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments