Wednesday, January 14, 2026
Homeदेशभारत-US ट्रेड डील की आहट! जयशंकर-रुबियो की फोन पर हुई बात, टोन...

भारत-US ट्रेड डील की आहट! जयशंकर-रुबियो की फोन पर हुई बात, टोन हो गया सेट


Agency:एजेंसियां

Last Updated:

India-US Trade Deal | S jaishankar Marco Rubio Call: विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की फोन बातचीत ने भारत-US रिश्तों का नया टोन सेट कर दिया है. ट्रेड डील, SHANTI बिल, क्रिटिकल मिनरल्स और इंडो-पैसिफिक पर चर्चा से साफ है कि खुशखबरी लोड हो रही है. मतलब नए साल पर भारत के लिए खुशखबरी बस आने वाली है.

ख़बरें फटाफट

जयशंकर और रुबियो की फोन बातचीत में ट्रेड डील, न्यूक्लियर सहयोग और क्रिटिकल मिनरल्स पर सहमति बनी. (फाइल फोटो PTI)

India US Defence Deal: नया साल, नई शुरुआत और भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्माहट. 2026 की शुरुआत होते ही दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच डिप्लोमैटिक लाइन फिर एक्टिव हो गई है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच हुई फोन कॉल सिर्फ औपचारिक शुभकामनाओं तक सीमित नहीं रही. यह कॉल दरअसल आने वाले महीनों की दिशा तय करने वाली बातचीत साबित हुई. ट्रेड डील, न्यूक्लियर एनर्जी, क्रिटिकल मिनरल्स और इंडो-पैसिफिक सिक्योरिटी जैसे बड़े मुद्दों पर जिस खुले और सकारात्मक अंदाज में बात हुई. इस बातचीत ने साफ संकेत दे दिया कि भारत-US रिश्ते अब अगले गियर में शिफ्ट हो चुके हैं.

यह फोन कॉल इसलिए भी अहम है क्योंकि बीते कुछ महीनों से ट्रेड डील को लेकर बातचीत अटकी हुई थी. हाई इंपोर्ट ड्यूटी, मार्केट एक्सेस और सप्लाई चेन जैसे मुद्दों पर मतभेद थे. लेकिन जयशंकर-रुबियो की इस बातचीत ने साफ कर दिया कि दोनों देश अब रुकने के मूड में नहीं हैं. अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के बयानों ने इस संकेत को और मजबूत किया. पैक्स सिलिका (Pax Silica) जैसी हाई-टेक पहल में भारत को न्योता, SHANTI बिल की तारीफ और मंत्री-स्तरीय मुलाकात की तैयारी ये सब मिलकर बता रहे हैं कि यह कॉल सिर्फ बातचीत नहीं, बल्कि भारत-US रिश्तों का नया टोन सेट करने वाला पल है.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments