Agency:एजेंसियां
Last Updated:
India-US Trade Deal | S jaishankar Marco Rubio Call: विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की फोन बातचीत ने भारत-US रिश्तों का नया टोन सेट कर दिया है. ट्रेड डील, SHANTI बिल, क्रिटिकल मिनरल्स और इंडो-पैसिफिक पर चर्चा से साफ है कि खुशखबरी लोड हो रही है. मतलब नए साल पर भारत के लिए खुशखबरी बस आने वाली है.
India US Defence Deal: नया साल, नई शुरुआत और भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्माहट. 2026 की शुरुआत होते ही दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच डिप्लोमैटिक लाइन फिर एक्टिव हो गई है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच हुई फोन कॉल सिर्फ औपचारिक शुभकामनाओं तक सीमित नहीं रही. यह कॉल दरअसल आने वाले महीनों की दिशा तय करने वाली बातचीत साबित हुई. ट्रेड डील, न्यूक्लियर एनर्जी, क्रिटिकल मिनरल्स और इंडो-पैसिफिक सिक्योरिटी जैसे बड़े मुद्दों पर जिस खुले और सकारात्मक अंदाज में बात हुई. इस बातचीत ने साफ संकेत दे दिया कि भारत-US रिश्ते अब अगले गियर में शिफ्ट हो चुके हैं.

