Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशधौलाना में आनंदा डेयरी प्लांट पर इनकम टैक्स का छापा: 5...

धौलाना में आनंदा डेयरी प्लांट पर इनकम टैक्स का छापा: 5 गाड़ियों से प्लांट पर पहुंचे अधिकारी, फाइलों को खंगाला; जांच जारी – Dhaulana News




पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के खैरपुर खैराबाद गांव स्थित आनंदा डेयरी प्लांट पर बृहस्पतिवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापा मारा। सुबह के समय 4 से 5 सरकारी गाड़ियों में पहुंचे अधिकारियों ने सीधे प्लांट के कार्यालय में पहुंचकर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। इस कार्रवाई से डेयरी प्लांट के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इनकम टैक्स टीम ने प्लांट के लेखा-जोखा, खरीद-बिक्री से संबंधित रिकॉर्ड, बैंक लेन-देन और अन्य वित्तीय दस्तावेजों की गहनता से जांच की। इसके अतिरिक्त, कंप्यूटर सिस्टम और महत्वपूर्ण फाइलों को भी खंगाला गया। कार्रवाई के दौरान प्लांट के मुख्य द्वार पर सुरक्षा बढ़ा दी गई और बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया। कर्मचारियों को भी अपने-अपने कार्यस्थल पर रहने के निर्देश दिए गए। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और टैक्स से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है। हालांकि, इनकम टैक्स विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं, डेयरी प्रबंधन ने भी इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है। छापेमारी की खबर क्षेत्र में तेजी से फैल गई है। इनकम टैक्स विभाग की टीम द्वारा दस्तावेजों की जांच का काम लगातार जारी है। आगे की कार्रवाई जांच पूरी होने के बाद ही तय की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments