Tuesday, December 2, 2025
Homeबॉलीवुड'2014 से ही हम दोनों ने एक जैसे...' RCB की जीत के...

‘2014 से ही हम दोनों ने एक जैसे…’ RCB की जीत के बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए लिखा नोट


Last Updated:

विराट कोहली ने 18 साल बाद आईपीएल में चैंपियन ट्रॉफी अपनी टीम के नाम की. लंबे वक्त बाद उन्हें ये खिताब हासिल हुआ है और इसका क्रेडिट भी अनुष्का शर्मा को देते हैं.

हाइलाइट्स

  • 18 साल बाद आरसीबी ने पहली बार जीता IPL का खिलाब
  • फूली नहीं समा रही अनुष्का- विराट की खुशी
  • कोहली ने वाइफ के लिए लिखा लंबा नोट

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को हराकर 18 साल के सूखे को खत्म करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की. इस मौके पर क्रिकेटर विराट कोहली ने पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के लिए एक खूबसूरत नोट पोस्ट किया.

कोहली का वाइफ के लिए प्यार
18 साल में पहली बार आरसीबी ने आईपीएल खिताब जीता है. इस खुशी और सपने को विराट कोहली ने न केवल अपना बल्कि पत्नी अनुष्का शर्मा का भी बताया. इंस्टाग्राम पर अनुष्का के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैंने इस सपने को 18 सालों से देखा है और उसने (अनुष्का शर्मा) ने इसे 11 सालों से देखा है. साल 2014 से ही हम दोनों ने एक जैसे पलों का सामना किया है और हर जीत और चिन्नास्वामी में हमारे समर्थकों के उत्साह और पागलपन में शामिल हुए और साथ में जश्न मनाते हैं. इस जीत के बाद से हम दोनों ही समान रूप से राहत महसूस कर रहे हैं और चूंकि वो भी बेंगलुरु की लड़की है, इसलिए यह उसके लिए और भी ज्यादा खास है. अनुष्का शर्मा, हम हमेशा साथ रहेंगे.’





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments