नई दिल्ली (Top Universities in Iran, Israel Iran War). दुनियाभर की निगाहें ईरान और इजरायल के बीच चल रहे तनाव पर टिकी हुई हैं. ईरान इजरायल युद्ध लंबे समय तक चलने पर कई देशों को भारी नुकसान हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 1500 भारतीय स्टूडेंट्स ईरान की प्रमुख यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई कर रहे हैं. भारत सरकार ने ईरान और इजरायल में फंसे सभी भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह दी है. ज्यादातर भारतीय मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए ईरान जाते हैं.
ईरान की टॉप यूनिवर्सिटी और कोर्स लिस्ट
ईरान-इजराय युद्ध के बीच आपको पता होना चाहिए कि भारतीय वहां किस कोर्स की पढ़ाई के लिए जाते हैं और किन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेते हैं-
Tehran University of Medical Sciences (TUMS)
कोर्सेज:
एमबीबीएस (7 वर्ष, अंग्रेजी में उपलब्ध)
डेंटिस्ट्री (DDS)
फार्मेसी
नर्सिंग
मास्टर्स और PhD प्रोग्राम्स (पब्लिक हेल्थ, मेडिकल रिसर्च)
MBBS
मेडिसिन और सर्जरी में स्पेशलाइजेशन
बायोमेडिकल साइंसेज
पब्लिक हेल्थ
Mashhad University of Medical Sciences
मशहद में स्थित यह यूनिवर्सिटी मेडिकल शिक्षा और रिसर्च में मजबूत है. यह संस्थान भारतीय स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय है.
MBBS
डेंटल साइंसेज
फार्मेसी
क्लिनिकल साइंसेज में मास्टर्स
Shahid Beheshti University of Medical Sciences (SBUMS)
यह ईरान की दूसरी सबसे बड़ी मेडिकल यूनिवर्सिटी है. तेहरान में स्थित यूनिवर्सिटी में कुल 12,500 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. इसे WHO से सहयोग मिला है.
एमबीबीएस
मेडिसिन और संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान
पब्लिक हेल्थ और न्यूट्रिशन
Sharif University of Technology
तेहरान में स्थित इस यूनिवर्सिटी को इंजीनियरिंग और तकनीकी शिक्षा में टॉप रैंकिंग मिली है. गैर-मेडिकल कोर्सेज के लिए भारतीय स्टूडेंट्स को यहां पढ़ना पसंद है.
M.Tech (कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, टेलीकम्युनिकेशन)
कम्प्यूटर साइंस में बैचलर और मास्टर्स
फिजिकल साइंसेज
University of Tehran
कोर्सेज:
ह्यूमैनिटीज (लिटरेचर, लिंग्विस्टिक्स, हिस्ट्री)
इंजीनियरिंग (कंप्यूटर, मैकेनिकल)
सामाजिक विज्ञान (इंटरनेशनल रिलेशन्स, सोशियोलॉजी)
पर्सियन लैंग्वेज स्टडीज
Amirkabir University of Technology (Tehran Polytechnic)
कोर्सेज:
एमटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन, AI)
कंप्यूटर साइंस
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
University of Tabriz
कोर्सेज:
इंजीनियरिंग (कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल)
साइंस (बायोटेक्नोलॉजी, जेनेटिक्स)
आर्ट्स और मानविकी
ईरान में भारतीय क्या पढ़ने जाते हैं?
कारण: किफायती फीस ($6,000-$8,000 प्रति वर्ष), WHO/NMC मान्यता और अंग्रेजी में पढ़ाई. भारतीय स्टूडेंट्स के लिए NEET क्वॉलिफाई करना अनिवार्य.
2- इंजीनियरिंग (M.Tech/B.Tech): कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन, AI, बिग डेटा.
यूनिवर्सिटीज: Sharif University, Amirkabir University, University of Tehran.
कारण: ईरान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्सियन लैंग्वेज सीखने का अवसर.
4- पर्सियन लैंग्वेज स्टडीज
5- इस्लामिक स्टडीज
एमबीबीएस में एडमिशन के लिए पात्रता
12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ कम से कम 50-70% अंक.
NEET क्वॉलिफिकेशन अनिवार्य.
न्यूनतम आयु 17 वर्ष.
M.Tech/इंजीनियरिंग में एडमिशन कैसे मिलता है?
कुछ यूनिवर्सिटीज में न्यूनतम GPA या प्रवेश परीक्षा की आवश्यकता.
भाषा आवश्यकताएं: ज्यादातर मेडिकल कोर्स अंग्रेजी में हैं, लेकिन कुछ प्रोग्राम्स के लिए पर्सियन एक्सपर्टीज (PLPT/PILT) या IELTS/TOEFL स्कोर जरूरी.
भारतीय हायर एजुकेशन के लिए विदेश क्यों जाते हैं?
कम फीस: ट्यूशन फीस ($1,500-$8,000 प्रति वर्ष) और रहने की लागत अन्य देशों की तुलना में कम.
सांस्कृतिक समानता: भारतीय स्टूडेंट्स के लिए ईरान की संस्कृति और भोजन में समानता, साथ ही भारतीय स्टूडेंट कम्युनिटी का समर्थन.

