Monday, July 7, 2025
Homeदेशफर्जीबाज पाकिस्तान की गंदी चाल! सेना के नाम पर फैलाया झूठ, PIB...

फर्जीबाज पाकिस्तान की गंदी चाल! सेना के नाम पर फैलाया झूठ, PIB ने किया बेनकाब


Last Updated:

Fact Check: पाकिस्तान ने भारत के डिप्टी आर्मी चीफ राहुल सिंह के फर्जी बयान से झूठ फैलाया, जिसे PIB ने खारिज किया. जनरल ने असल में चीन की चाल और पाक की गुलामी की पोल खोली थी.

दरअसल जनरल सिंह ने चीन की साजिश और पाकिस्तान की गुलामी की पोल खोली थी. (फोटो PTI)

हाइलाइट्स

  • PIB ने डिप्टी आर्मी चीफ से जुड़ा पाकिस्तानी दावा बताया फर्जी.
  • जनरल राहुल सिंह ने चीन-पाक गठजोड़ की पोल खोली थी.
  • ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 100+ आतंकियों को किया था ढेर.
Fact Check: पाकिस्तान ने एक बार फिर वही किया जो वो सालों से करता आ रहा है. झूठ फैलाना, सेना के नाम पर प्रोपेगैंडा चलाना और भारत को बदनाम करने की नाकाम कोशिश. इस बार निशाना बने भारत के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह. सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी हैंडल्स ने यह झूठ फैलाया कि जनरल सिंह ने पाकिस्तान की ‘इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और C4 इंटेलिजेंस क्षमता’ से हैरान होकर ‘भारत की हार’ स्वीकार की है. लेकिन हकीकत इससे ठीक उलट है. PIB फैक्ट चेक ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है और बताया है कि ये बयान पूरी तरह गढ़ा गया है. दरअसल जनरल सिंह ने चीन की साजिश और पाकिस्तान की गुलामी की पोल खोली थी.

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकियों ने 26 बेगुनाह भारतीय टूरिस्ट्स की बेरहमी से हत्या कर दी. यह हमला ना सिर्फ अमानवीय था, बल्कि पाकिस्तान की सड़ी-गली मानसिकता को भी उजागर करता है. इसका जवाब भारत ने 7 मई को दिया, जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने PoK और पाकिस्तान के भीतर मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर घातक एयरस्ट्राइक की. इस सैन्य कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए. घबराकर पाकिस्तान ने 10 मई को शाम 5 बजे सीजफायर की भीख मांगी और करार किया.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments