Last Updated:
Fact Check: पाकिस्तान ने भारत के डिप्टी आर्मी चीफ राहुल सिंह के फर्जी बयान से झूठ फैलाया, जिसे PIB ने खारिज किया. जनरल ने असल में चीन की चाल और पाक की गुलामी की पोल खोली थी.
दरअसल जनरल सिंह ने चीन की साजिश और पाकिस्तान की गुलामी की पोल खोली थी. (फोटो PTI)
हाइलाइट्स
- PIB ने डिप्टी आर्मी चीफ से जुड़ा पाकिस्तानी दावा बताया फर्जी.
- जनरल राहुल सिंह ने चीन-पाक गठजोड़ की पोल खोली थी.
- ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 100+ आतंकियों को किया था ढेर.
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकियों ने 26 बेगुनाह भारतीय टूरिस्ट्स की बेरहमी से हत्या कर दी. यह हमला ना सिर्फ अमानवीय था, बल्कि पाकिस्तान की सड़ी-गली मानसिकता को भी उजागर करता है. इसका जवाब भारत ने 7 मई को दिया, जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने PoK और पाकिस्तान के भीतर मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर घातक एयरस्ट्राइक की. इस सैन्य कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए. घबराकर पाकिस्तान ने 10 मई को शाम 5 बजे सीजफायर की भीख मांगी और करार किया.
Pakistani propaganda accounts are claiming that Deputy Chief of Army Staff, Lt Gen Rahul R Singh has said “Pakistan’s electronic warfare and C4 intelligence capability truly surprised us, and the Chinese technology played a big role in defeating India”.#PIBFactCheck