Last Updated:
Malpua Aur Aloo Ki Sabzi Recipe: मालपुआ और आलू की सब्जी का स्वाद हर त्योहार पर लाजवाब लगता है. इसे बनाना आसान है और कम समय में तैयार हो जाता है. मीठे और मसालेदार का ये कॉम्बिनेशन सबको पसंद आता है. अब इसे घर पर …और पढ़ें
मालपुआ और आलू की सब्जी रेसिपी
हाइलाइट्स
- मालपुआ और आलू की सब्जी का स्वाद लाजवाब होता है.
- मालपुआ बनाने के लिए मैदा, सूजी, दूध और चीनी चाहिए.
- आलू की सब्जी में उबले आलू, टमाटर, हरी मिर्च और मसाले डालें.
आजकल सोशल मीडिया पर भी लोग इस तरह के ट्रेडिशनल कॉम्बिनेशन की खूब वीडियो बनाकर डाल रहे हैं, जिससे लोग और ज्यादा मोटिवेट हो रहे हैं इसे घर पर बनाने के लिए. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी, जिसे आप बिना किसी झंझट के अपनी किचन में ट्राई कर सकते हैं.
जरूरी सामग्री
- मैदा – 1 कप
- सूजी – 2 बड़े चम्मच
- दूध – 1 कप
- चीनी – 1/2 कप
- सौंफ – 1/2 छोटा चम्मच
- घी – तलने के लिए
- पानी – जरूरत के अनुसार

- 1. अब कढ़ाई में घी गर्म करें. घी मीडियम गर्म होना चाहिए, ज्यादा तेज नहीं.
- 2. एक करछी से घोल लेकर कढ़ाई में डालें. घोल अपने आप गोल आकार में फैल जाएगा.
- 3. जब एक साइड सुनहरी हो जाए तो पलटकर दूसरी साइड भी तल लें.
- 4. इसी तरह सारे मालपुए तल लें और निकालकर एक प्लेट में रख दें.
जरूरी सामग्री
- उबले हुए आलू – 4-5 (मध्यम आकार के)
- टमाटर – 2 (कद्दूकस या प्यूरी)
- हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई
- अदरक – 1 छोटा चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
- जीरा – 1/2 छोटा चम्मच
- हल्दी पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
- धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- हरा धनिया – गार्निश के लिए
- तेल – 2 बड़े चम्मच


क्यों खास है मालपुआ और आलू की सब्जी का कॉम्बिनेशन?
मालपुआ का मीठा स्वाद और आलू की हल्की तीखी सब्जी का मजा जब एक साथ आता है तो मुंह में पानी आ जाता है. खासकर नाश्ते या ब्रंच में यह कॉम्बिनेशन शानदार लगता है. कई लोग इसे दही के साथ भी खाते हैं जिससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है.