आशीष | बागपत3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बागपत के निरपुड़ा गांव में एक महिला को बंदरों के झुंड ने घायल कर दिया। घटना उस समय हुई जब तारावती नाम की महिला अपने मकान की छत पर बैठी थी।
उनकी बेटी अंजू अपने बच्चों के साथ आंगन में थी। इसी दौरान छह-सात बंदर आंगन में आ गए। तारावती ने जब बंदरों को भगाने का प्रयास किया तो उन्होंने हमला कर दिया। बंदरों ने तारावती के चेहरे, हाथ और पैरों पर कई जगह काट लिया।
बेटी अंजू जब मां को बचाने आई तो बंदर उसकी तरफ भी दौड़े। अंजू तुरंत अपने बच्चों के साथ कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। तारावती की आवाज सुनकर पड़ोसी आए और लाठी-डंडे दिखाकर बंदरों को भगाया।
घायल तारावती को मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बागपत के डीएम से मिलकर बंदर पकड़वाने की मांग करने का निर्णय लिया है।