Tuesday, July 8, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशदमोह में 300 घरों तक जाने को नहीं बनी सड़क: जमडेरा...

दमोह में 300 घरों तक जाने को नहीं बनी सड़क: जमडेरा बस्ती में गर्भवती महिलाएं परेशान; एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती – Damoh News


दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत बिलोनी की जमडेरा बस्ती में पक्की सड़क नहीं होने से लोग परेशान हैं। करीब 300 लोगों की इस बस्ती में बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है।

.

सड़क पर जमा पानी से कीचड़ बन जाता है। इससे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतें आती हैं। चार किलोमीटर लंबे इस कच्चे रास्ते पर हर जगह कीचड़ भरा रहता है।

वर्तमान में गांव में सात गर्भवती महिलाएं हैं, जिनका प्रसव समय नजदीक है। खराब रास्ते के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती। पहले भी बीमार और गर्भवती महिलाओं को खाट पर ले जाना पड़ा है।

बारिश के दौरान खराब हुए रास्ते निकलती ग्रामीण महिलाएं।

ग्रामीणों ने पंचायत में कई बार आवेदन दिया और शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने कलेक्टर से सड़क निर्माण की मांग की है।

CEO बोले- वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे

बटियागढ़ जनपद पंचायत के सीईओ अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी और बारिश के बाद सड़क का निर्माण कराया जाएगा। ताकि बस्ती के रहवासियों को कोई दिक्कत नहीं हाे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments