Tuesday, July 8, 2025
Homeराज्यराजस्तानआबू, सीकर सहित 5 शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने का प्रस्ताव...

आबू, सीकर सहित 5 शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने का प्रस्ताव – Jaipur News


जयपुर | राज्य सरकार ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क (आरसीएस) योजना में माउंट आबू, सीकर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा और श्रीगंगानगर जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को शामिल करने का एक प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा है। वर्तमान में राज्य में तीन हवाई अड्डों से आरसीएस उड़ान

.

दक ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, औद्योगिक क्षेत्र और शैक्षिक संस्थान बड़ी संख्या में हैं, जिसके दृष्टिगत क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना राज्य के लिए अत्यंत महत्पूर्ण है। प्रदेश में सरकार की 19 हवाई पट्टियां हैं, जिनकी लम्बाई 3,300 फीट से लेकर 9,800 फीट तक है। इन हवाई पट्टियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे- फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन, एयर स्पोर्ट्स एवं एमआरओ संचालन आदि के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। दक ने बताया कि किशनगढ़ में एक एफटीओ कार्यरत है। भीलवाड़ा में अगस्त से नया एफटीओ शुरू होगा। निवेशकों से अब तक 10 से अधिक एमओयू किए जा चुके हैं, जिनसे लगभग 1500 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है।

सी-प्लेन सेवाओं के लिए संभावित क्षेत्र: दक ने कहा कि राज्य के कुछ जिले जैसे उदयपुर, कोटा (चम्बल), बांसवाड़ा, टोंक (बीसलपुर) आदि सी-प्लेन सेवाओं के लिए संभावनाशील हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार से इन स्थलों की व्यवहार्यता का अध्ययन करवाये जाने व सी-प्लेन संचालन के लिए इन स्थलों को आरसीएस योजना के अंतर्गत शामिल किए जाने का अनुरोध किया। सरकार ने वर्ष 2024 में नागरिक उड्डयन नीति लागू की है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments