Last Updated:
कुछ किरदार ऐसे होते हैं जिन्हें कभी भूलाया नहीं जाता. इन किरदारों को अमर करने वाले होते हैं फिल्म सितारे, जो ऐसी दमदार भूमिका निभाते हैं. एक ए्क्ट्रेस ऐसी ही हैं जो अमिताभ बच्चन के साथ रोमांस भी कर चुकी हैं और उनकी मां भी बन चुकी हैं. लेकिन हर रोल में हिट हैं.
काजोल की फिल्म मां सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. इससे पहले भी श्रीदेवी से लेकर रवीना टंडन जैसी हीरोइनों ने मां के रोल में ऐसी दमदार भूमिका निभाई कि फिल्में छप्पड़फाड़ कर चली. लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं बॉलीवुड की एवरग्रीन मां की. जिन्हें इसी किरदार में खूब प्यार मिला. लेकिन हैरानी की बात ये है कि उन्होंने अपने हमउम्र एक्टर्स के साथ रोमांस भी किया. चलिए इस अदाकारा से मिलवाते हैं. (फोटो: IMDb)

ये कोई और नहीं बल्कि राखी हैं जिन्होंने करियर की शुरुआत साल 1967 में आई बंगाली फिल्म बधू भरन से की. मगर उनके करियर ने मोड़ तब लिया जब वह बॉलीवुड फिल्म जीवन मृत्यु में नजर आईं. जिसमें वह धर्मेंद्र के साथ नजर आई थीं. (फोटो: IMDb)

राखी ने अपने शानदार करियर में दो नेशनल अवॉर्ड (शुभो मुहूर्त और जीवन संध्या फिल्म के लिए) जीते. राखी की रेंज ही कुछ ऐसी थी कि उन्हें कई बार ग्लैमरस रोल में भी देखा गया. (फोटो: IMDb)

70 के दशक में वह लीड रोल में काम कर रही थीं. तब पारस फिल्म में वह संजीव कुमार के अपोसिट ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं तो कभी शर्मिली फिल्म में वह शशि कपूर की हीरोइन के तौर पर नजर आईं. (फोटो: IMDb)

राखी वो नाम भी हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ भी कई बार काम किया. मुकद्दर का सिकंदर, बरसात की एक रात या बेमिसाल मूवी. दोनों ने कई फिल्मों में रोमांस किया. जबकि वह अमिताभ बच्चन की मां भी बनीं. (फोटो: IMDb)

राखी ने साल 1982 में आई शक्ति में अमिताभ बच्चन की मां का रोल प्ले किया था. जब दोनों की उम्र ज्यादा अंतर नहीं है. बल्कि राखी अमिताभ से 5 साल छोटी हैं. (फोटो: IMDb)

राखी को भला करण अर्जुन जैसी फिल्म के लिए कैसे भूल सकते हैं. ये रोल उनके करियर का सबसे खास किरदार रहा है जिसमें वह सलमान खान और शाहरुख खान की मां बनती हैं. (फोटो: IMDb)

राखी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पहली शादी बंगाली जर्नलिस्ट और फिल्ममेकर अजय बिस्वास से हुई थी. लेकिन दोनं का तलाक हो गया. फिर राखी ने लिरिसिस्ट गुलजार संग दूसरी शादी की. लेकिन फिर दोनों अलग हो गए. (फोटो: IMDb)