गोपालगंज के विशंभरपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। पड़ोस का युवक बच्ची को धोखे से अपने घर ले गया। उसने किशोरी से कहा कि उसकी मां बुला रही है। घर पहुंचते ही आरोपी ने नाबालिग के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। बच्ची किसी तरह
.
शिकायत करने गए पीड़िता के परिजनों के साथ आरोपी के परिवार ने मारपीट की। आरोपी पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए।
घायलों को किया रेफर
घायलों को पहले कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उनका इलाज जारी है।
आरोपी की तलाश जारी
विशंभरपुर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।