Last Updated:
‘कुली’ जुलाई से दिसंबर 2025 के बीच रिलीज होने वाली सबसे प्रत्याशित भारतीय फिल्म है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभी कौन सी फिल्म नंबर 1 पर है?
इन दोनों फिल्मों से ज्यादा उस फिल्म की चर्चा है, जिसमें 3 बच्चों की मम्मी लीड रोल में हैं.
नई दिल्ली. फिल्म प्रेमी जो ट्रेंड्स को फॉलो करते हैं, वे अच्छी तरह से जानते होंगे कि BookMyShow पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2‘ ने कितनी धूम मचाई है. रजनीकांत की ‘कुली‘ और प्रभास की ‘द राजा साहब‘ भी रिलीज से पहले ही जबरदस्त चर्चा में हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनको पछाड़ते हुए 2025 की ये फिल्म मोस्ट एंटीसिपेटेड रेस में सबसे आगे निकल गई है. ये वो फिल्म में जिसमें 3 बच्चों की मम्मी लीड रोल निभाने वाली है.
शनाया कपूर की ‘आंखों की गुस्ताखियां‘ सहित कई फिल्में लिस्ट में हैं. लेकिन 2025 की मोस्ट एंटीसिपेटेड लिस्ट में उस फिल्म ने बाजी मार ली है, जिसको शायद लोग आखिरी समझ रहे थे.
कुली Vs वॉर 2 प्री-बॉक्स ऑफिस बैटल
7वें नंबर पर वॉर 2

जूनियर फिल्म का निर्देशन राधाकृष्ण रेड्डी ने किया है.
IMDb पर 2025 की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म
IMDb के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक, 2025 की सबसे ज्यादा चर्चित भारतीय फिल्म का खिताब ‘Junior‘ को मिला है. निर्देशक राधाकृष्ण रेड्डी की फिल्म ‘Junior’, में किरीती रेड्डी, श्रीलीला और जेनेलिया डिसूजा हैं, उसने सभी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. श्रीलीला फिल्म पुष्पा 2 से सुर्खियों में छाईं. 24 साल की एक्ट्रेस तीन बच्चों को गोद लिया हुआ है.
IMDb पर 2025 की टॉप 10 चर्चित फिल्में
जूनियर: 20.8%
आंखों की गुस्ताखियां: 12.7%
ओहो एंथन बेबी: 9.8%
वॉर 2: 7.7%
हरी हरा वीरा मल्लू: 4.3%
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें