Monday, July 21, 2025
HomeबॉलीवुडMost Anticipated Film 2025: न रजनी की कुली, न ऋतिक की...

Most Anticipated Film 2025: न रजनी की कुली, न ऋतिक की वॉर, बेसब्री से हो रहा 3 बच्चों की मां की फिल्म का इंतजार


Last Updated:

‘कुली’ जुलाई से दिसंबर 2025 के बीच रिलीज होने वाली सबसे प्रत्याशित भारतीय फिल्म है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभी कौन सी फिल्म नंबर 1 पर है?

इन दोनों फिल्मों से ज्यादा उस फिल्म की चर्चा है, जिसमें 3 बच्चों की मम्मी लीड रोल में हैं.

नई दिल्ली. फिल्म प्रेमी जो ट्रेंड्स को फॉलो करते हैं, वे अच्छी तरह से जानते होंगे कि BookMyShow पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 ने कितनी धूम मचाई है. रजनीकांत की कुली और प्रभास की द राजा साहब भी रिलीज से पहले ही जबरदस्त चर्चा में हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनको पछाड़ते हुए 2025 की ये फिल्म मोस्ट एंटीसिपेटेड रेस में सबसे आगे निकल गई है. ये वो फिल्म में जिसमें 3 बच्चों की मम्मी लीड रोल निभाने वाली है.

2025 के छह महीने गुजर गए हैं. आने वाले 6 महीनों कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इसमें रजनीकांत की कुली, ऋतिक रौशन की वॉरसहित विक्रांत मैसी और

शनाया कपूर की आंखों की गुस्ताखियां सहित कई फिल्में लिस्ट में हैं. लेकिन 2025 की मोस्ट एंटीसिपेटेड लिस्ट में उस फिल्म ने बाजी मार ली है, जिसको शायद लोग आखिरी समझ रहे थे.

कुली Vs वॉर 2 प्री-बॉक्स ऑफिस बैटल

ज्यादातर लोग जानते होंगे कि रजनीकांत की तमिल एक्शन थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बड़ी फिल्म से टकराएगी. IMDb पर, कुली वर्तमान में 2025 की दूसरी सबसे प्रत्याशित फिल्म के रूप में आगे है. इसे 12.9% वोट मिले हैं.

7वें नंबर पर वॉर 2

वॉर 2 की बात करें, तो लिस्ट नेम इस फिल्म का नाम 7वें नंबर पर है और इसे 7.7% वोट मिले हैं. फिल्म को लेकर काफी बज है. उम्मीद है कि रेटिंग ऊपर बढ़ेगी, लेकिन फिलहाल तो इससे ऊपर लिस्ट में आंखों की गुस्ताखियां, किंगडम और सैयारा हैं.

Most Anticipated Indian Movie Of 2025, sreeleela movie junior, Coolie, Aankhon Ki Gustaakhiyan, Saiyaara, Kingdom, War 2,  most anticipated Indian movies of 2025 on IMDb, 2025 की मोस्ट एंटीसिपेटेड लिस्ट फिल्में, श्रीलीला मूवी जूनियर, कुली, आंखों की गुस्ताखियां, सईयारा, किंगडम, वॉर 2, IMDb पर 2025 की मोस्ट एंटीसिपेटेड लिस्ट
जूनियर फिल्म का निर्देशन राधाकृष्ण रेड्डी ने किया है.

IMDb पर 2025 की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म

IMDb के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक, 2025 की सबसे ज्यादा चर्चित भारतीय फिल्म का खिताब Juniorको मिला है. निर्देशक राधाकृष्ण रेड्डी की फिल्म ‘Junior’, में किरीती रेड्डी, श्रीलीला और जेनेलिया डिसूजा हैं, उसने सभी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. श्रीलीला फिल्म पुष्पा 2 से सुर्खियों में छाईं. 24 साल की एक्ट्रेस तीन बच्चों को गोद लिया हुआ है. 

IMDb पर 2025 की टॉप 10 चर्चित फिल्में

जूनियर: 20.8%

कुली: 12.9%

आंखों की गुस्ताखियां: 12.7%

सैयारा: 12.5%

ओहो एंथन बेबी: 9.8%

किंगडम: 9.7%

वॉर 2: 7.7%

मालिक: 5.5%

हरी हरा वीरा मल्लू: 4.3%

आप जैसा कोई: 4.2%

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

Film 2025: न कुली, न वॉर, बेसब्री से हो रहा 3 बच्चों की मां की फिल्म का इंतजार



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments