अजमेर में इंदौर की महिला से गैंगरेप के मामले में दरगाह थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस गिरफ्तार चौथे आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है।
.
दरगाह थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी ने बताया कि 8 अप्रैल 2025 को इंदौर की महिला ने जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने दरगाह थाना क्षेत्र में गैंगरेप करने का आरोप लगाया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि टीम ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश निवासी शादाब खान(32) को गिरफ्तार किया है। आरोपी को इंदौर से ही गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
पूर्व में 3 आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व में इंदौर निवासी अरशद उर्फ़ कीटाणु, शाहरुख खान और अरशद अली उर्फ अन्ना को गिरफ्तार किया था। जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
यह दर्ज हुआ था मामला
पीड़िता ने शिकायत देकर बताया था कि उसका पति काम से बाहर गया था, तभी मकान मालिक ने उसे घर से निकाल दिया। इसी दौरान बिल्डिंग में रहने वाला एक किराएदार उसे मदद का आश्वासन देकर अजमेर ले आया। यहां उसने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर बलात्कार किया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी मासूम बेटी का अपहरण कर लिया और उसे रेलवे स्टेशन पर लावारिस छोड़ दिया, जहां से पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड केयर सेंटर में भर्ती कराया। पीड़िता की ओर से इंदौर के थाने में शिकायत दी गई। बाद में दरगाह थाने में जीरो नंबर एफआईआर दर्ज की गई।