Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशलखनऊ में तेज बारिश: जलभराव से हुई समस्या के बाद फील्ड...

लखनऊ में तेज बारिश: जलभराव से हुई समस्या के बाद फील्ड में नजर आए अधिकारी – Lucknow News



राजधानी लखनऊ में सुबह के समय तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जल भराव की स्थिति रही। मरीन ड्राइव अंडरपास में बारिश के बाद जल भराव हो गया। इसके चलते सड़क पर आवाज ही करने वाले लोगों को परेशानी हुई। कई कार, स्कूटी और मोटरसाइकिल बीच सड़क पर ही बंद हो गई।

.

वहीं कई इलाकों में जल भरा वी और बारिश की चलती हुई परेशानी के बाद नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह और अपर नगर आयुक्त एस एन राव समेत कई अधिकारी फील्ड में नजर आए। नगर निगम की तरफ से इस दौरान टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया। जिसपर लोगों ने शिकायत दर्ज कराई।

सुबह के समय करीब आधे घंटे तक बारिश हुई इसके बाद मौसम सामान्य हो गया दोपहर और शाम के समय लखनऊ के कई इलाकों में बूंदा बादी हुई। मौसम विज्ञान का कहना है कि आज सीजन में सबसे अधिक बरसात दर्ज की गई। इस दौरान दिनभर बारिश का औसत 39.5 एम एम रहा।

सबसे अधिक हनुमान सेतु क्षेत्र में 55.4, एयरपोर्ट 39.5, कंट्रोल रूम 41.01 और बनी में 20.02 मिली मीटर बारिश हुई है।

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि रविवार को भी लखनऊ में बारिश एक से दो बार होगी। इसके बाद सोमवार से फिर से तेज बारिश की संभावना है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments