राजधानी लखनऊ में सुबह के समय तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जल भराव की स्थिति रही। मरीन ड्राइव अंडरपास में बारिश के बाद जल भराव हो गया। इसके चलते सड़क पर आवाज ही करने वाले लोगों को परेशानी हुई। कई कार, स्कूटी और मोटरसाइकिल बीच सड़क पर ही बंद हो गई।
.
वहीं कई इलाकों में जल भरा वी और बारिश की चलती हुई परेशानी के बाद नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह और अपर नगर आयुक्त एस एन राव समेत कई अधिकारी फील्ड में नजर आए। नगर निगम की तरफ से इस दौरान टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया। जिसपर लोगों ने शिकायत दर्ज कराई।
सुबह के समय करीब आधे घंटे तक बारिश हुई इसके बाद मौसम सामान्य हो गया दोपहर और शाम के समय लखनऊ के कई इलाकों में बूंदा बादी हुई। मौसम विज्ञान का कहना है कि आज सीजन में सबसे अधिक बरसात दर्ज की गई। इस दौरान दिनभर बारिश का औसत 39.5 एम एम रहा।
सबसे अधिक हनुमान सेतु क्षेत्र में 55.4, एयरपोर्ट 39.5, कंट्रोल रूम 41.01 और बनी में 20.02 मिली मीटर बारिश हुई है।
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि रविवार को भी लखनऊ में बारिश एक से दो बार होगी। इसके बाद सोमवार से फिर से तेज बारिश की संभावना है।