Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यराजस्तानछोटे काम, बड़ी राहतें... 31 हजार रास्ते खुले: 55 हजार झूलते...

छोटे काम, बड़ी राहतें… 31 हजार रास्ते खुले: 55 हजार झूलते तार हटे, 50 साल का जमीन विवाद सुलझा, आजादी के 78 साल बाद एक गांव में बिजली पहुंची – Jaipur News



झाड़ोली पंचायत के शिविर में बीसदा गांव की प्रेमवती को पट्टा मिल गया। वे बोलीं- हम 50 साल से परेशान थे, इस शिविर ने सबसे बड़ी चिंता मिटा दी।

प्रदेश में 24 जून से 9 जुलाई तक आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा लोगों के लिए बड़ी राहत वाला साबित हुआ है। इसमें 40-50 वर्षों से अटके छोटे-छोटे वे काम हुए जिन पर कभी ध्यान नहीं दिया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कहना है कि पहली ब

.

पाली के सुमेरपुर क्षेत्र के खीमाड़ा के शिविर में ग्रामीणों का 40 वर्ष पुराना सिर्फ सवा किलोमीटर रास्ते का झगड़ा खत्म हुआ, रास्ता खुल गया। ऐसे ही कोटपूतली-बहरोड़ के ग्राम पंचायत डूमरोली में 50 साल पुरानी समस्या का हल हुआ। यहां एक कृषि भूमि 15 सहखातेदारों में सहमति के बावजूद बिना विभाजन के उलझी थी। शिविर में सभी खाताधारकों को बुलाकर विभाजन प्रस्ताव स्वीकृत करा दिया।

पखवाड़े में लगे शिविरों में सालों से विवाद के चलते बंद 31 हजार रास्ते खुले, 55 हजार से ज्यादा झूलते तार हटे, 43 हजार नल कनेक्शन जारी हुए और करीब 15 हजार टंकियों की सफाई की गई। 11.75 लोगों की स्वास्थ्य जांच में पता चला कि 30 साल से अधिक उम्र का हर 7वां व्यक्ति बीपी-शुगर का संभावित मरीज है। वहीं, 18 हजार से ज्यादा लोगों में टीबी पाई गई। शेष | पेज 7

शहरी सरकार: 14895 स्थानों पर जल भराव शिविरों में स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेश में 28 हजार से ज्यादा नालों की सफाई कर करीब 4.89 लाख टन कचरे का निस्तारण का दावा किया। बंद पड़ी एक लाख 69 हजार स्ट्रीट लाइटों को शुरू किया गया। नालों से जल भराव वालों 14895 स्थानों की पहचान की गई। नालों से 15 हजार से ज्यादा जल बहाव रुकावटें दूर की गई। संभावित अतिवृष्टि की तैयारी के लिए 77.86 लाख मिट्‌टी के कट्‌टे तैयार और 8845 पम्पसैट एवं नाव की व्यवस्था। पौधों के लिए 53.80 लाख खड्‌डे खोदे गए और 13.70 लाख पौधे लगा भी दिए गए।

11.75 लाख की स्क्रीनिंग में पता चला- प्रदेश में 30 से ज्यादा उम्र का हर 7वां व्यक्ति बीपी-शुगर का संभावित मरीज

शिविरों में 18.67 लाख ओपीडी रजिस्ट्रेशन किए गए। इनमें 30 साल से अधिक उम्र वाले 11.75 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें एक लाख 77 हजार यानी 15 प्रतिशत लोगों में बीपी-शुगर के संभावित रोगी मिले। टीबी रोग की पहचान के लिए 7.36 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई और इनमें 18553 लोगों को निक्षय पोषण किट दिया गया। करीब 70 हजार बच्चों का टीकाकरण किया गया। पीएमजेवाई कार्ड 2.35 लाख लोगों को वितरण किए गए।

22.95 लाख मीटर टूटी सड़कें सुधरीं

जलदाय विभाग ने पानी की लाइनें डालने या दुरुस्त करने के लिए 24.92 लाख मीटर सड़क तोड़ी और दावा किया है कि 22.95 लाख मीटर टूटी सड़क की मरम्मत करवाई। करीब दो लाख मीटर सड़कें अभी तक टूटी हुई हैं। सांसद, विधायक, मंत्री के साथ मुख्यमंत्री भी शिविरों में गए।

उम्मीद के खुले रास्ते

गांवों में लंबित राजस्व संबंधी प्रकरण एक आम समस्या है। शिविरों में सीमाज्ञान, नामांतरण, रास्तों के लंबित मामलों का समाधान किया गया। वर्षों पुराने विवादों को सुलझाया। आमजन को उनके हक के कागज मिले।

38 हजार बिजली पोल सही किए

  • ऊर्जा विभाग को 59 हजार से ज्यादा शिकायतें मिलीं, 55,437 झूलते तार सुधारे, 38 हजार से ज्यादा बिजली के पोल सही कराए, तारों से सटे करीब 1.5 लाख पौधों की छंगाई की।
  • वन विभाग ने 1.92 करोड़ से अधिक पौधों का वितरण किया, इनमें 1.19 करोड़ लगे।
  • जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने 43,493 नए नल कनेक्शन दिए, 15,869 पानी की टंकियां साफ कीं। 43,490 से ज्यादा पाइपलाइनों में लीकेज ठीक किए।
  • कृषि विभाग ने 1.91 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड बांटे, 2.57 लाख मिट्‌टी के नमूने जांचे। 5.19 लाख मीटर लंबी नहरों की मरम्मत व सफाई की।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments