बिहार पुलिस की विशेष सशस्त्र पुलिस वाहिनी में सिपाही पद के लिए 16 जुलाई को होने वाली लिखित परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी दीपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने मंगलवार रात परीक्षा केंद्रों का दौरा किया।
.
अधिकारियों ने केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बैठने की व्यवस्था और प्रवेश-निकास की प्रक्रिया की जांच की। सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और निगरानी व्यवस्था की भी समीक्षा की गई।
डीएम और एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
प्रत्येक केंद्र पर दंडाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह परीक्षा केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित की जा रही है।