Monday, July 21, 2025
Homeराज्यबिहारसहरसा में सिपाही भर्ती परीक्षा कल: डीएम-एसपी ने परीक्षा केंद्रों का...

सहरसा में सिपाही भर्ती परीक्षा कल: डीएम-एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा – Saharsa News



बिहार पुलिस की विशेष सशस्त्र पुलिस वाहिनी में सिपाही पद के लिए 16 जुलाई को होने वाली लिखित परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी दीपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने मंगलवार रात परीक्षा केंद्रों का दौरा किया।

.

अधिकारियों ने केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बैठने की व्यवस्था और प्रवेश-निकास की प्रक्रिया की जांच की। सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और निगरानी व्यवस्था की भी समीक्षा की गई।

डीएम और एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

प्रत्येक केंद्र पर दंडाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह परीक्षा केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments