Monday, July 21, 2025
Homeराज्यगुजरातगुजरात में दूध उत्पादकों का प्रदर्शन: दूध खरीद की मूल्य बढ़ाने...

गुजरात में दूध उत्पादकों का प्रदर्शन: दूध खरीद की मूल्य बढ़ाने को लेकर साबरकांठा में दुग्ध उत्पादकों सड़कों पर उतरे – Gujarat News


अरावल्ली में किसानों ने बीच सड़क पर दूध फेंककर प्रदर्शन किया।

गुजरात में दूध खरीद की मूल्य बढ़ाने को लेकर साबरकांठा में दुग्ध उत्पादकों और पुलिस के बीच हुई झड़प पर अब राजनीति गरमा गई है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी प्रदर्शन के दौरान मारे गए पशुपालक के परिवार से मिलने पहुंचे। इसके

.

आंसू गैस के गोले से पशुपालक की मौत हुई गढ़वी ने आरोप लगाया है एक्सपायरी आंसू गैस के गोले छोड़ने से पशुपालक की मौत हुई। गढ़वी ने मांग की है सरकार 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दे। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने इन आरोपों से इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि आकाश पटेल की मौत किसी बाहरी चोट से नहीं हुई है। गुजरात में यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब इसी महीन केंद्र सहकारिता मंत्री अमित शाह आणंद में राज्य की डेयरी किसानों से मिले थे। उन्होंने दुग्ध उत्पादन ने लगी महिलाओं से संवाद भी किया था।

प्रदर्शन के सिलसिले में अब तक 47 अरेस्ट साबरकांठा जिले में साबर डेयरी के बाहर डेयरी किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हमला करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एक पूर्व विधायक समेत 1,000 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस उपाधीक्षक ए के पटेल ने बताया कि पुलिस ने सोमवार के हिंसक विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में अब तक 47 लोगों को गिरफ्तार किया है।

कांग्रेस के पूर्व विधायक जशुभाई पटेल सहित अन्य की तलाश जारी है। जशुभाई पटेल साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ या साबर डेयरी के निदेशक भी हैं। उन्होंने कहा कि कई डेयरी किसान हिम्मतनगर कस्बे के निकट परिसर के बाहर एकत्र हुए और दूध खरीद मूल्य में वृद्धि की मांग की।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments