Wednesday, January 14, 2026
Homeटेक्नोलॉजीAI को लेकर एक और चेतावनी, वॉलमार्ट के CEO ने कह दी...

AI को लेकर एक और चेतावनी, वॉलमार्ट के CEO ने कह दी बड़ी बात


Image Source : UNSPLASH
एआई

AI को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। एआई के आने के टेक कंपनियां बड़े पैमाने पर नौकरियां खत्म कर रही हैं। कई टेक कंपनियों ने एआई के आने के बाद से हजारों लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। एआई और नौकरी पर होने वाले प्रभाव को लेकर अब दुनिया के सबसे बड़े रिटेल और ई-कॉमर्स कंपनी में से एक वॉलमार्ट के सीईओ ने नई भविष्यवाणी की है। उन्होंने एआई के बढ़ते दायरे को लेकर लोगों को चेतावनी दी है।

AI को लेकर चेतावनी

वॉलमार्ट के सीईओ डक मैकमिलन ने एआई को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि AI हर क्षेत्र में नौकरियों को खत्म करने वाला है। आने वाले दिनों में इसके प्रभाव से बच पाना लगभग नामुमकिन होगा। इसका सबसे बड़ा असर नौकरियों पर पड़ने वाला है। ई-कॉमर्स कंपनी के सीईओ ने बताया कि वेयरहाउस ऑटोमेशन, एआई ड्रिवन चैटबॉट और बैकस्टोर ऑटोमेशन जैसी नई टेक्नोलॉजी नौकरियां खत्म करने वाली है। आने वाले दो से तीन साल में वर्कफोर्स का स्ट्रक्चर पूरी तरह से बदल जाएगा और कर्मचारियों को इस बदलाव को अपनाने के लिए तैयार होना पड़ेगा।

वॉलमार्ट के सीईओ ने बताया कि शायद ही दुनिया का ऐसा कोई देश होगा जो AI के इस दुष्प्रभाव से बच पाएगा। पिछले दिनों फोर्ड से लेकर जेपी मॉर्गन चेज और अमेजन ने भी एआई की वजह से नौकरियां खत्म होने की भविष्यवाणी की थी। इसे लेकर चेतावनी भी दी गई है। हालांकि, एआई के आने से इस सेक्टर में नई नौकरियों के आसार दिख रहे हैं। टेक कंपनियां एआई टूल को डेवलप करने के लिए नई नौकरियां पैदा कर रही हैं। इसके अलावा पारंपरिक कामों जैसे कि होम डिलीवरी समेत बेकरी जैसे सेक्टर में नौकरियां पैदा हो सकती हैं।

एआई के आने के बाद यह बदलाव पूरी तरह से नौकरियां करने के तरीके को बदल देगा। एआई एजेंट्स दफ्तरों के ज्यादातर काम करेंगे। वहीं, इंसानों का काम एआई एजेंट से काम करवाने का होगा। आने वाले दो से तीन साल में एआई को अपनाने वाली कंपनियों की संख्यां और तेजी से बढ़ेगी। ऐसे में लोगों को इस बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए और नई स्किल्स सीखने पर जोर देना चाहिए।

यह भी पढ़ें –

Jio, Airtel, Vi के 4G से कितना अलग है BSNL 4G? क्या 5G को देगा टक्कर?





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments