Monday, December 1, 2025
Homeटेक्नोलॉजीApple जल्द लॉन्च करेगा अब तक का सबसे सस्ता MacBook, मिलेगा iPhone...

Apple जल्द लॉन्च करेगा अब तक का सबसे सस्ता MacBook, मिलेगा iPhone वाला प्रोसेसर


Image Source : APPLE
एप्पल मैकबुक एयर

Apple एक बार फिर से मार्केट में बड़ा धमाका करने जा रहा है। दुनिया की मोस्ट वैल्युएबल कंपनियों में से एक एप्पल जल्द अपना सबसे सस्ता MacBook लॉन्च करने वाली है। यह गूगल क्रोमबुक और Windows ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले सस्ते लैपटॉप का बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। कंपनी बजट सेगमेंट वाले यूजर्स को टारगेट करने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें iPhone में इस्तेमाल होने वाला Bionic चिपसेट दिया जा सकता है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल का यह बजट MacBook अगले साल की पहली छमाही में पेश किया जा सकता है। यह लैपटॉप खास तौर पर स्टूडेंट्स, बिजनेसमैन और अन्य सामान्य यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। खास तौर पर बेसिक यूज करने वाले यूजर्स इस लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं। एप्पल का यह अपकमिंग MacBook हल्की-फुल्की वेब ब्राउजिंग और डेली वर्क के लिए होगा।

टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट

रिपोर्ट की मानें को गूगल क्रोमबुक और सस्ते विंडोज लैपटॉप की तरह ही एप्पल का यह MacBook बजट प्राइस रेंज में आ सकता है। कंपनी अपने नए प्रोडक्ट के जरिए लोअर सेगमेंट में भी एक्सपेंशन का प्लान बना रही है। यूजर्स इसे महंगे iPad के विकल्प के तौर पर पेश कर सकती है। इसे हाल ही में कोडनेम J700 के नाम से स्पॉट किया गया है।

सामने आई रिपोर्ट की मानें तो एप्पल इसमें लो कॉस्ट वाले हार्डवेयर का इस्तेमाल कर सकता है, ताकि MacBook की कीमत कम रखी जा सके। फिलहाल यह मैकबुक टेस्टिंग फेज में है। जल्द ही इसका शुरुआती प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा। इस समय भारत में मिलने वाले MacBook की बात करें तो कंपनी का सबसे सस्ता लैपटॉप MacBook Air (M4) है, जो 99,900 रुपये में आता है। हालांकि, डिस्काउंट और ऑफर्स के बाद इसे 80 हजार रुपये की रेंज में खरीदा जा सकता है।

मिलेंगे ये फीचर्स?

Apple का यह सस्ता लैपटॉप M सीरीज के चिपसेट के साथ नहीं आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो M सीरीज के चिपसेट के मुकाबले सस्ते होते हैं। इसमें कंपनी LCD डिस्प्ले दे सकती है। यह लैपटॉप 13.6 इंच के डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है और MacOS पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें –

Motorola ने लॉन्च किया Silicon Carbon बैटरी वाला धांसू फोन, मिलेगा 66 घंटे का बैकअप





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments