Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव को लेकर पटना से दिल्ली तक हलचल बढ़ गई है. एनडीए हो महागठबंधन टिकट बंटवारे को लेकर हर जगह खलबली है. बिहार की सियासत के लिए आज का दिन बेहद अहम है. महागठबंधन और NDA समेत अलग-अलग पार्टियां अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार करने में लगी हुई हैं. वहीं, दूसरी ओर छोटी-छोटी पार्टियां वह अधिक से अधिक सीटें मांगने में लगी हुई हैं. एनडीए हो या महागठबंधन, सीट शेयरिंग पर दोनों खेमों में खटपट है. इधर कांग्रेस और राजद में खींचतान चल रही है तो उधर एनडीए में चिराग पासवान और जीतन राम मांझी आंख दिखा रहे हैं.
एनडीए में बैठकों का दौर
सबसे पहले बात करते हैं NDA यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की. इसके गठबंधन में 5 पार्टियां हैं. कई दौर की बैठक इन पार्टियों के नेताओं के बीच हो चुकी है. 8 अक्टूबर को गठबंधन के स्वरूप और उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप देने में BJP के आला नेताओं के बीच आठ घंटे की बैठक हुई. राष्ट्रीय जनता गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी, जदयू, लोक जनशक्ति पार्टी, हम और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के बीच 5 दौर की बैठक हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक़ इस फॉर्मूले पर सीट शेयरिंग का ताजा मसौदा हुआ तैयार हुआ है.
एनडीए का फॉर्मूला
जदयू-102
बीजेपी-101
लोजपा- 22 से 25
हम-7 से 9
रालोसपा- 7 से 8
एनडीए में क्या हलचल
सीटों के नंबर पर NDA के नेता सार्वजनिक तौर पर अंतिम घोषणा से पहले चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक मोटे तौर पर पार्टियों के बीच में यह सहमति बन चुकी है. हालांकि, इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी ने आज यानी 9 अक्टूबर को ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए अपनी एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, अगले एक दो दिनों में सारे NDA नेताओं की मौजूदगी में अंतिम घोषणा हो जाएगी कि कौन कितनी सीट पर लड़ रहा है.
महागठबंधन में क्या फॉर्मूला
अब बात करते हैं विपक्षी खेमे महागठबंधन की. सूत्रों के मुताबिक, राजद को 125 सीटें, कांग्रेस को 55 से 57 सीटें, वाम दलों को 35 सीटें, वीआईपी पार्टी को 20 सीटें, आरएलजेपी को 3 सीटें, जबकि जेएमएम को 2 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं राज्य में मौजूद तीसरी राजनीतिक शक्ति जन सुराज भी जल्द ही अपने करीब सौ उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. आज संभवत: आज पहली लिस्ट जारी होगी.

