नितिन कुमार अवस्थी | मिर्जापुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मिर्जापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण 2025 के कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ शिक्षकों और शिक्षामित्रों पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन न करने पर 10 शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है, जबकि 6 शिक्षामित्रों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा ने बताया कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील और राष्ट्रीय दायित्व से जुड़ा होता है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार निर्देश देने के बावजूद संबंधित शिक्षकों व शिक्षामित्रों ने बीएलओ की जिम्मेदारी समय पर पूरी नहीं की।
कार्रवाई के दायरे में आने वाले सिटी विकास खंड मिर्जापुर के सहायक अध्यापकों में अविता सिंह, श्वेता यादव, ज्ञान प्रकाश यादव, अजय कुमार प्रेमी, सावित्री, गजराज सिंह, कुमार गौरव, पवन कुमार सिंह, रेनू और रूपाली गुप्ता शामिल हैं। इन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।
वहीं, जिन शिक्षामित्रों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया है, उनमें शकुंतला देवी, सुनीता मालवीय, दुर्गेश चंद्र, कुसुम देवी, जयलता सिंह और कुसुम कली शामिल हैं।
बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का यह कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला है, इसलिए इसमें कोई भी लापरवाही अस्वीकार्य है। साथ ही, आगामी कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता से काम करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

