बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
BSNL ने हाल ही में अपने 25 साल पूरे किए हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने सिल्वर जुबली पूरा करने पर यूजर्स को कई बड़े तोहफे दिए हैं। हाल ही में BSNL की 4G सर्विस एक साथ पूरे देश में लॉन्च की गई है। इसके अलावा कंपनी 5G सर्विस भी इस साल के आखिर तक लॉन्च करने की तैयारी में है। अक्टूबर के महीने में यूजर्स के लिए कंपनी कई ऑफर्स लेकर आई है। BSNL के पास 30 दिन वाला एक सस्ता प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा के साथ कई और बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
BSNL का 30 दिन वाला प्लान
बीएसएनएल का यह रिचार्ज प्लान 225 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा इस प्लान में डेली 2.5GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS भी दिया जा रहा है। BSNL अपने हर प्रीपेड प्लान के साथ BiTV का फ्री एक्सेस देता है, जिसमें यूजर्स को 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और OTT ऐप्स मिलता है।
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के 30 दिन की वैलिडिटी और डेली 2.5GB डेटा वाले प्लान की बात करें तो ये BSNLके मुकाबले 100 रुपये से लेकर 180 रुपये तक ज्यादा में आते हैं यानी यूजर्स को डेढ़ गुना ज्यादा खर्च करना पड़ता है। Airtel और Vi यूजर्स को 30 दिनों वाला प्लान 399 रुपये में मिलता है। BSNL के मुकाबले इन दोनों कंपनियों के प्लान के लिए यूजर्स को 174 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे।
इन दोनों निजी कंपनियों के प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2.5GB हाई स्पीड डेटा और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही, डेली 100 फ्री SMS भी दिया जा रहा है। BSNL ने इसके अलावा यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए 1 लाख नए 4G टावर लगा दिए हैं। साथ ही, कंपनी 1 लाख और नए 4G टावर लगाने का काम कर रही है। इससे यूजर्स को पूरे देश में बेहतर नेटवर्क मिलेगा।
यह भी पढ़ें –
BSNL यूजर्स को मिलेगा Jio, Airtel वाला ये खास फीचर, बिना नेटवर्क के भी कर पाएंगे कॉल

