Tuesday, December 2, 2025
Homeटेक्नोलॉजीBSNL के 72 दिन वाले सस्ते प्लान ने कराई मौज, 500 रुपये...

BSNL के 72 दिन वाले सस्ते प्लान ने कराई मौज, 500 रुपये से कम में मिल रहे कई बेनिफिट्स


Image Source : INDIA TV
भारत संचार निगम लिमिटेड

BSNL ने अपने सस्ते प्लान से करोड़ों यूजर्स की परेशानी खत्म कर दी है। यूजर्स को कंपनी कम खर्च में अच्छे ऑफर दे रही है। भारत संचार निगम लिमिटेड के पास 72 दिनों का एक सस्ता प्लान है, जिसकी कीमत 500 रुपये से कम है। कंपनी अपने इस सस्ते प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, फ्री SMS समेत कई बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। भारत संचार निगम लिमिटेड इसके अलावा यूजर्स को अब बेहतर कनेक्टिविटी ऑफर कर रहा है।

BSNL का 72 दिन वाला प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस प्रीपेड प्लान की डिटेल शेयर की है। BSNL के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को पूरे देश में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। कंपनी अपने इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा और 100 फ्री SMS ऑफर करती है। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में BiTV का एक्सेस मिलता है। BSNL का यह प्रीपेड प्लान 485 रुपये में आता है।

BSNL इसके अलावा यूजर्स को कम खर्च में 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्रीपेड प्लान 2399 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को डेली 2GB डेटा, 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ फ्री नेशनल रोमिंग ऑफर किया जाता है।

जल्द लॉन्च होगी 5G सर्विस

BSNL जल्द ही अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने वाला है। कंपनी दो मेट्रो शहरों दिल्ली और मुंबई में अपनी 5G सर्विस शुरू कर सकती है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल की शुरुआत में कंपनी 5जी सर्विस लॉन्च करने वाली है। कंपनी फिलहाल लिमिटेड साइट्स के साथ 5जी सर्विस शुरू करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने 4G सर्विस को पूरे भारत में लॉन्च की है। कंपनी का 4G नेटवर्क पूरी तरह देसी है और 5G रेडी है। ऐसे में कंपनी के लिए 5G सर्विस लॉन्च करना आसान हो जाता है।

यह भी पढ़ें –

AI वाले खिलौने बच्चों से कर रहे ‘गंदी बात’, एक्सपर्ट्स ने जताई चिंता, रहें सावधान





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments