सांकेतिक फोटो
अगर आपने CAT 2025 की परीक्षा दी है तो ये खबर आपके लिए ही है। CAT परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि CAT 2025 आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन किस तारीख से कर सकेंगे? अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए हम इससे अवगत होंगे। साथ ही यह भी जानेंगे कि आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन रेज कैसे सकेंगे।
ऑब्जेक्शन विंडो
CAT परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ आपत्ति उठाने हेतु करेक्शन विंडो 8 दिसंबर को ओपन होगी। करेक्शन विंडो 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से खुलेगी। वहीं, उम्मदीवार 10 दिसंबर 2025 तक इसके खिलाफ आपत्ति उठा सकेंगे। उम्मीदवार 10 दिसंबर को रात 11.55 बजे तक ऑब्जेक्शन रेज कर सकेंगे।
कैसे कर सकेंगे ऑब्जेक्शन
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन रेज कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट- iimcat.ac.in पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को CAT आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को वहां मांगे गए लॉगिन क्रेडेंशियल- यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार, वे सवाल चुनें जिन पर आप ऑब्जेक्शन उठाना चाहते हैं।
- अब जवाब और सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट PDF अपलोड करें।
- इसके बाद CAT आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो फीस पे करें।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- आखिरी में एक प्रिंट आउट ले लें।
बता दें कि CAT 2025 परीक्षा का आयोजन पिछले माह 30 नवंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। अब जब प्रोविजनल आंसर-की जारी हो चुकी है, तो ऐसे में उम्मीदवारों को फाइनल आंसर-की और परिणाम का इंतजार है। पिछले तीन सालों – 2024, 2023, 2022 में CAT रिजल्ट दिसंबर के आखिर तक घोषित किया गया था, जो एग्जाम होने के 20 से 25 दिनों के अंदर था।
पिछले 5 सालों के CAT परिणाम जारी होने की तारीख
- CAT रिजल्ट 2024- 19 दिसंबर
- CAT रिजल्ट 2023- 21 दिसंबर
- CAT रिजल्ट 2022- 21 दिसंबर
- CAT रिजल्ट 2021- 3 जनवरी
- CAT रिजल्ट 2020- 2 जनवरी
ये भी पढ़ें-
SBI SCO भर्ती के लिए करना है आवेदन? जान लें क्या है एज लिमिट

