CTET परीक्षा की तारीख घोषित।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तारीख की घोषणा कर दी गई है। CTET परीक्षा 8 फरवरी, 2026 को आयोजित होने वाली है। CTET देशभर के 132 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षा से जुड़ी जरूरी और विस्तृत सूचना बुलेटिन CTET की आधिकारिक वेबसाइट- ctet.nic.in पर उपलब्ध होगी।
CBSE ने जारी किया आधिकारिक नोटिस
सीबीएसई की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिस में कहा गया है- “केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 08 फरवरी, 2026 (रविवार) को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का 21वां संस्करण (पेपर- I और पेपर- II) आयोजित करेगा। यह परीक्षा देशभर के 132 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों के विवरण वाला विस्तृत सूचना बुलेटिन शीघ्र ही CTET की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर उपलब्ध होगा और इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे उपरोक्त वेबसाइट से ही सूचना बुलेटिन डाउनलोड करें और आवेदन करने से पहले इसे ध्यान से पढ़ें। इच्छुक उम्मीदवारों को केवल CTET वेबसाइट https://ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
CTET परीक्षा से जुड़ीं अहम जानकारियां
| परीक्षा का नाम |
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2025
|
| कौन कराएगा परीक्षा? | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) |
| परीक्षा की तारीख |
8 फरवरी 2026
|
| परीक्षा का मोड |
ऑफलाइन (ओएमआर-आधारित)
|
| भाषाएं | 20 |
| शहर | 132 देशभर में |
| आधिकारिक वेबसाइट | ctet.nic.in |
कितनी है परीक्षा फीस, क्या होगा परीक्षा का पैटर्न?
CTET परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए एक पेपर की फीस 1,000 रुपये और दोनों के लिए 1,200 रुपये है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए, यह एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों के लिए 600 रुपये है। CTET परीक्षा दो पेपरों में विभाजित है। पेपर I उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा I-V में पढ़ाना चाहते हैं, जबकि पेपर II उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा VI-VIII में पढ़ाना चाहते हैं। परीक्षा में 150 एमसीक्यू होते हैं और कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
CTET परीक्षा के लिए कैसे कर सकेंगे अप्लाई?
- अभ्यर्थी पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- पेज पर दिख रहे लिंक “apply for CTET 2026” पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन को पूरा करें और सभी जरूरी जानकारियों को फिल करें।
- परीक्षा केंद्र, पेपर (I या II, या दोनों), और पसंदीदा भाषा चुनें।
- अभ्यर्थी अपना पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- अब फॉर्म को सबमिट कर दें।
- फॉर्म को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें- सिर्फ CA ही नहीं 12वीं के बाद कॉमर्स के स्टूडेंट चुन सकते हैं ये भी शानदार कोर्सेस, जानें नाम

