Monday, December 1, 2025
HomeदेशDelhi Car blast Live Update: अल-फलाह यूनिवर्सिटी में 10 दिनों से खड़ी...

Delhi Car blast Live Update: अल-फलाह यूनिवर्सिटी में 10 दिनों से खड़ी थी उमर की कार, CCS की बैठक आज


Live now

Last Updated:

Delhi Lal Qila Car blast Live Update: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार विस्फोट में 13 लोगों की मौतें हुई है. अब तक 20 घायल हुए हैं. इसकी जांच एनआईए को मिली है. फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ाव सामने आ…और पढ़ें

दिल्ली विस्फोट की अब तक की जांच से पता चला है कि डॉक्टर उमर ने ही इस विस्फोट को अंजाम दिया.

Delhi Lal Qila Car blast Live Update: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम में हुए एक कार विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. इस घटना में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. इस बीच मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है. अब तक की जांच से यह पता चला है कि इस विस्फोट का संबंध सोमवार को ही पकड़े गए फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मॉड्यूल का फंडाफोड़ किया है. इस मॉड्यूल में कई डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 2900 किलो विस्फोटक बरामद किया गया था. अब तक की जांच में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि इस मॉड्यूल का सदस्य डॉक्टर उमर मोहम्मद ने पैनिक में आकर इस घटना को अंजाम दिया. इस बीच पीएम मोदी ने कहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. पीएम मोदी ने भूटान से दुनिया के संदेश देते हुए स्पष्ट कहा कि इस घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. पीएम मोदी आज स्वदेश लौट आएंगे. इसके बाद ब्लास्ट के मसले को देखते हुए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट की बैठक होगी. इस घटना से जुड़े तमाम अपडेट के लिए आप हमारे साथ इस ब्लॉग में बने रहिए. हम आपको पल-पल की जानकारी से अपडेट कराते रहेंगे.

November 12, 2025 09:53 IST

Delhi Car blast Live Update: उमर को कार दिलावाने वाला डीलर अमित पुलिस हिरासत में

Delhi Car blast Live Update: फरीदाबाद से रॉयल कार प्लाजा कार डीलर के अमित को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. डीलर को सेक्टर-37 के उसके ऑफिस से फरीदाबाद पुलिस के सहयोग से हिरासत में लिया गया है. इसने इस i20 कार को उमर और तारिक को दिलवाया था. उस अमित नाम के कार डीलर को हिरासत में लिया गया है. उससे दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस कार डीलर से पूछताछ कर रही है कि i20 कार उनके पास किसके जरिए आई थी. उमर कार डीलर के संपर्क में किसके जरिए आया था. कार की पूरी डिटेल डीलर से खंगाली जा रही है.

November 12, 2025 09:50 IST

Delhi Car blast Live Update: दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और डॉक्टर गिरफ्तार

Delhi Car blast Live Update: दिल्ली ब्लास्ट मामले में कश्मीर के कुलगाम जिले से एक और डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. इसका नाम डॉक्टर तजमुल है. उसे जिले के खुल इलाके से गिरफ्तार किया गया.

November 12, 2025 09:37 IST

Delhi Car blast Live Update: PETN केमिकल का इस्तेमाल होने का शक

Delhi Car blast Live Update: ब्लास्ट में अमोनियम नाइट्रेट के साथ-साथ पेंटाएरिथ्रिटोल (Pentaerythritol) (PETN) केमिकल का इस्तेमाल होने का शक है. PETN काफी शक्तिशाली केमिकल है जो बहुत जल्दी आग पकड़ता है और इसके चपेट में आने से बड़ा नुकसान होता है. शुरुआती जांच में बम में अमोनियम नाइट्रेट, PETN, फ्यूल ऑयल और डेटोनेटर्स का इस्तेमाल होने का शक है.

November 12, 2025 09:30 IST

Delhi Car blast Live Update: अरुणा आसफ अली मार्ग पर 30-40 मिनट खड़ी थी कार

Delhi Car blast Live Update: ब्लास्ट से पहले अरुणा आसफ अली रोड पर भी करीब 30 से 40 मिनट तक i20 कार खड़ी नजर
आई है. उमर उस वक्त भी कार में बैठा हुआ था और अकेला था. उमर ने अपना फोन 31 अक्टूबर को स्विच ऑफ कर लिया था और उसकी लास्ट लोकेशन फरीदाबाद की इस यूनिवर्सिटी में पाई गई है. अब तक के CCTV फुटेज और रूट की मैपिंग में उमर फोन इस्तेमाल करते हुए भी नहीं दिख रहा है. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि क्या पहले से सब कुछ तय था कि बिना फोन के लाल किले तक विस्फोटक लेकर जाना है या फिर उमर कोई दूसरा सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा था और ब्लास्ट में वो फोन भी नष्ट हो गया. हर एंगल पर जांच जारी है.

November 12, 2025 09:27 IST

Delhi Car blast Live Update: दिवाली और 26 जनवरी पर थी ब्लास्ट की प्लानिंग, दिल्ली विस्फोट मामले में सबसे बड़ा खुलासा

Delhi Car blast Live Update: दिल्ली ब्लास्ट मामले में सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. जांच एजेंसियों को पता चला है कि इस ब्लास्ट के दोनों संदिग्धों डॉ. मुजम्मिल और डॉ. उमर ने लाल किले की रेकी की थी. डॉक्टर मुजम्मिल से पूछताछ में यह बड़ा खुलासा हुआ है. डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर उमर दोनों ने इस साल जनवरी के पहले हफ्ते में यह रेकी की थी. डॉक्टर मुजम्मिल के फोन के डंप डाटा से यह जानकारी मिली है. पूछताछ में ये भी जांच एजेंसी को पता चला है कि 26 जनवरी पर लाल किले को टारगेट करना इनकी प्लानिंग का हिस्सा था. ये दिवाली पर भी भीड़भाड़ वाली जगहों को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहे थे.

November 12, 2025 09:12 IST

Delhi Car blast Live Update: धमाके से कई मृतकों के कान के पर्दे, फेफड़े और आंतें तक फटी

Delhi Car blast Live Update: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट से कई मृतकों के कान के पर्दे, फेफड़े और आंतें तक फट गई. कई की मौके पर मौत और कई गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में दम तोड़ा. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के शवगाह में अब तक आठ मृतकों की पहचान हुई है. सभी पहचान किए गए शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं. कुछ की मौत का कारण विस्फोट में लगी गहरी चोट और अत्यधिक खून का बहाना है.

November 12, 2025 08:55 IST

Delhi Car blast Live Update: 10 दिनों से अल-फलाह यूनिवर्सिटी कैंपस में खड़ी रही i20 कार

Delhi Car blast Live Update: दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध डॉ. उमर की i20 कार पिछले 10 दिनों से अल-फलाह यूनिवर्सिटी कैंपस में खड़ी थी. यह कार डॉ. मुजम्मिल की स्विफ्ट के बगल में पार्क थी, जो डॉ. शाहीना के नाम पर रजिस्टर्ड है. शक है कि i20 कार 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक वहीं पार्क रही. कार 29 अक्टूबर को खरीदी गई थी और उसी दिन पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट के लिए बाहर ले जाई गई, सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग नजर आ रहे हैं,

November 12, 2025 08:53 IST

Delhi Car blast Live Update: वीडियो में दिखा उमर का साथी

Delhi Car blast Live Update: फरीदाबाद सेक्टर 37 का एक और CCTV सामने आया है जिसमें आतंकी उमर भागता नजर आ रहा है. फिर उसका एक साथी जिसके पीठ पर बैग है, वो भी उसके साथ जाते हुए नजर आ रहा है. बैग वाला शख्स तारिक बताया जा रहा है जो जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है और उमर का करीबी.

homenation

Live: अल-फलाह यूनिवर्सिटी में 10 दिनों से खड़ी थी उमर की कार, CCS की बैठक आज



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments