Sunday, November 2, 2025
HomeबॉलीवुडDharmendra Health Update: ICU में क्यों एडमिट हुए 89 साल के धर्मेंद्र,...

Dharmendra Health Update: ICU में क्यों एडमिट हुए 89 साल के धर्मेंद्र, कैसी है तबीयत? सनी-बॉबी कर रहे देखभाल


Last Updated:

धर्मेंद्र हेल्थ अपडेट: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की सेहत को लेकर उनके फैंस चिंता में हैं. इस साल अप्रैल में उन्होंने मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई थी और रिकवर भी हो गए थे. आखिर अब क्यों वो ICU में एडमिट हैं, जानिए…

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के जल्द ठीक होने की फैंस दुआ कर रहे हैं. फाइल फोटो.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को शुक्रवार (31 अक्टूबर) की रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 89 साल के धर्मेंद्र के अस्पताल में एडमिट होने की खबर ने फैंस को परेशान कर दिया. पहले खबरें आई कि वह रूटीन चैकअप के लिए पहुंचे हैं. लेकिन उनकी सेहत को लेकर अपडेट हैं कि वह ICU में एडमिट हैं. दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल अपने पापा की देखरेख के लिए अस्पताल में ही हैं. अभी इनके डिस्चार्ज होने के बारे में कुछ जानकारी सामने नहीं आई है.

धर्मेंद्र की तबीयत अब कैसी है? और क्यों उन्हें ICU में क्यों एडमिट किया गया है? ऐसे कई सवालों का जवाब लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें ICU में एडमिट कर लिया.

ICU में क्यों एडमिट हुए 89 साल के धर्मेंद्र

धर्मेंद्र सीनियर डॉक्टर्स देखरेख में हैं. दोनों बेटे सनी देओल-बॉबी देओल उनके साथ हैं. ब्रीच कैंडी अस्पताल के एक कर्मचारी ने विक्की लालवानी के बताया, ‘धर्मेंद्र सांस लेने में तकलीफ की शिकायत लेकर आए थे. वह आईसीयू में हैं और अभी सो रहे हैं.’

अब कैसे हैं धर्मेंद्र, कब होंगे डिस्चार्ज ?

अस्पताल के स्टाफ ने धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर कहा, ‘कोई चिंता की बात नहीं है.उनकी हालत स्थिर है. उनके पैरामीटर ठीक हैं. हार्टबीट 70 है. ब्लडप्रेशर 140/80 है. उनका यूरीन सैम्पल भी ठीक है.’ डॉक्टर्स ने उन्हें लगातार निगरानी में रहने की सलाह दी है. लेकिन डिस्चार्ज की डेट नहीं बताई है.

अगले महीने 90 साल के हो जाएगे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र के अगले महीने 8 दिसंबर को 90 साल के होने वाले हैं. ऐसे में उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर ने उनकी लाखों फैंस की चिंता बढ़ा दी थी. सोशल मीडिया पर फैंस उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आने वाले हैं धर्मेंद्र

धर्मेंद्र को आखिरी बार’तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था. जल्द वह फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के साथ अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. ये फिल्म दिसंबर में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

Dharmendra Health Update: ICU में क्यों एडमिट हुए धर्मेंद्र, कैसी है तबीयत?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments