सांकेतिक फोटो
GATE 2026 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी की तरफ से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) के लिए चल रहे एप्लीकेशन प्रोसेस(बिना विलंब शुल्क के) को आज बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदावरों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाया है वे सभी आधिकारिक पोर्टल gate2026.iitg.ac.in पर जाकर जल्द से जल्द ऐसा कर दें।
वहीं, लेट फीस के साथ उम्मीदवार GATE 2026 के लिए 9 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको रजिस्टर करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी मे उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक
आवेदन शुल्क
GATE 2026 के लिए आवेदन करने वाले महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी* उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000/- (प्रति टेस्ट पेपर) और विदेशी नागरिकों सहित अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए ₹2000/- (प्रति टेस्ट पेपर) है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए।
कब होगी परीक्षा?
आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, आईआईटी गुवाहाटी द्वारा 7, 8, 14 और 15 फरवरी, 2026 को GATE 2026 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं, परिणाम 19 मार्च 2026 को घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।
ये भी पढ़ें- SSC CGL exam 2025: इस तारीख को होगा एसएससी सीजीएल का री-एग्जाम, नोटिस जारी

