Last Updated:
हरियाणा में सीईटी परीक्षा के लिए पानीपत रोडवेज डिपो ने 200 से अधिक बसें लगाई हैं. महाप्रबंधक विक्रम कंबोज ने बताया कि पानीपत से 12000 लाभार्थी सोनीपत जाएंगे. 26-27 जुलाई को परीक्षा होगी.
पानीपत रोडवेज डिपो के महा प्रबंधक विक्रम कंबोज ने बताया कि पानीपत जिले से लगभग 12000 से अधिक लाभार्थी सीईटी की परीक्षा देने के लिए सोनीपत जाएंगे. उन्होंने बताया कि पानीपत में अलग- अलग 11 जगह चिन्हित की गई है, जहां से लाभार्थियों को बस की सुविधा मिलेगी.
महाप्रबंधक ने बताया कि सुबह 26 जुलाई को 4:00 बजे पानीपत पुराना बस स्टैंड, पानीपत बस स्टैंड, समालखा , मतलौडा, बापौली, इसराना, बबेल , उरलाना, सनौली , चुलकाना व उरलाना खुर्द से बसें चलेंगी. कंबोज ने सभी लाभार्थियों से अपील की की कोई भी असमंजस की स्थिति में ना रहें, क्योंकि सरकार के की ओर से बसों की प्राप्त सुविधा डाटा अनुसार लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि लाभार्थी वापस इसी बस से अपने घर आ सकेंगे. महाप्रबंधक ने बताया कि सरकार ने बसों में एडवांस बुकिंग के लिए ऐप भी बनाई हुई है और लाभार्थियों इस एप के माध्यम से बसे बुक कर सकते है और पूरी जानकारी ले सकते है. गौरतलब है कि हरियाणा में 26 औऱ 27 जुलाई को सीआईटी एग्जाम होगा. 13 लाख आवदेक यह परीक्षा देंगे.
जिन गांवों से CET परीक्षा में भाग लेने के लिए 200 अभ्यर्थी जाएंगे, वहाँ 5 बसों की व्यवस्था की जाएगी।
‘नॉनस्टॉप सरकार’ ने CET के लिए पूरी तैयारी कर ली है और सभी अधिकारी टीम हरियाणा के रूप में कार्य कर रहे हैं.. pic.twitter.com/8ZEskBXDDm

