Monday, November 3, 2025
HomeएजुकेशनIBPS PO Prelims Result: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट का इंतजार, जानें कहां...

IBPS PO Prelims Result: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट का इंतजार, जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक


Image Source : FREEPIK
सांकेतिक फोटो

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने अभी तक आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम जारी नहीं किया है। ऐसी उम्मीद है कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की तरफ से जल्द ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा। परिणाम जारी होने पर, प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर परिणाम देख सकते हैं। 

रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल्स जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर, जन्म तारीख/ पासवर्ड का उपयोग करना होगा। 

कैसे कर सकेंगे चेक

नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों के सामने रिजल्ट खुल जाएगा। 
  • अब उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक करें और डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार अपने परिणाम का एक प्रिंट आउट ले लें। 

नेगेटिव मार्किंग 

इस परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन का प्रावधान है। प्रत्येक प्रश्न के लिए, जिसका उत्तर अभ्यर्थी द्वारा गलत दिया गया है, उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों का एक-चौथाई या 0.25 अंक दंड के रूप में काट लिया जाएगा।

कब हुई थी परीक्षा 

आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ/एमटी) की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17, 23 और 24 अगस्त, 2025 को किया गया था। इस परीक्षा के पेपर में तीन खंडों में कुल 100 अंकों के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल थे। अगले चरण, यानी ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने हेतु उम्मीदवारों को प्रत्येक खंड में न्यूनतम कट-ऑफ अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments