Wednesday, January 14, 2026
HomeदेशIndia US Tade Deal: अमेर‍िकी व‍िदेश मंत्री से जयशंकर की हुई बात,...

India US Tade Deal: अमेर‍िकी व‍िदेश मंत्री से जयशंकर की हुई बात, ट्रेड डील, ईरान या फ‍िर कुछ और…


Last Updated:

इंड‍िया यूएस ट्रेड डील: अमेर‍िका के साथ ठंडे पड़ चुके र‍िश्तों में गर्माहट की उम्‍मीद नजर आई है. विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और अमेर‍िकी विदेशमंत्री मार्को रुबियो ने फोन पर बातचीत की है. दोनों ने ट्रेड, क्रिटिकल मिनरल्स, न्यूक्लियर कोऑपरेशन, डिफेंस, एनर्जी पर चर्चा की है.

अमेर‍िकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विदेश मंत्री एस जयशंकर.

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ फोन पर बातचीत की. यह चर्चा इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि यह भारत में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर के कार्यभार संभालने के ठीक एक दिन बाद हुई है. दोनों के बीच यह बातचीत ऐसे वक्‍त में हो रही है, जब ईरान को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है और ट्रेड डील पर मंगलवार ही बातचीत हुई है. जयशंकर ने खुद इसकी जानकारी भी सोशल मीडिया में शेयर की है.

जयशंकर ने एक्‍स पर लिखा, अमेर‍िकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर एक अच्छी बातचीत हुई. चर्चा मुख्य रूप से ट्रेड, क्रिट‍िकल मिनरल्‍स, न्‍यूक्‍ल‍ियर कोऑपरेशन, डिफेंस और एनर्जी पर फोकस रही. इसके कुछ देर बाद सर्जियो गोर ने भी एक्‍स पर लिखा, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से बातचीत की है. दोनों के बीच यह बातचीत सकारात्मक रही. इसमें भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के अगले कदमों, अहम खनिजों (क्रिटिकल मिनरल्स) और अगले महीने संभावित मुलाकात को लेकर चर्चा हुई.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments